CAA क्या है | नागरिकता संशोधन अधिनियम क्या हे
आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी
आवेदन केवल ऑनलाइन ही करना होगा इसके लिए गृह मंत्रालय द्वारा एक पोर्टल तैयार कर लिया गया है | आवेदन सिर्फ पोर्टल पर ही करना होगा | गृह मंत्रालय इसकी जांच कर नागरिकता जारी कर देगा | नागरिकता देने का पूर्ण अधिकार केंद्र सरकार के पास है । आवेदन करने पर उन्हें बताना होगा कि वह भारत कब आए हैं । पासपोर्ट अथवा अन्य यात्रा के दस्तावेज नहीं होने पर भी आवेदन कर सकते हैं। इस कानून के तहत भारत में रहने की अवधि 5 साल से अधिक रखी गई है ।
कहां लागू नहीं होगा
अवैध प्रवासियों से संबंधित नागरिकता के प्रावधान
मेघालय,आसाम,मिजोरम व त्रिपुरा के आदिवासी क्षेत्रों में लागू
नहीं होंगे । यह इनर लाइन परमिट के अधीन आने वाले क्षेत्रों
पर भी लागू नहीं होगा ।
आवेदन के योग कौन होंगे
CAA के अनुसार 31 दिसंबर 2014 से पूर्व भारत पाकिस्तान
अफगानिस्तान से भारत आए अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, बौद्ध,
जैन, पारसी एवं ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी
जाएगी । इन तीन देशों के लोग ही आवेदन करने के योग्य होंगे ।
जिस तारीख
से आवेदन करना है,उससे पहले कम से कम 12 महीने भारत
में रहना होगा ।
CAA का भारतीय नागरिकों पर क्या असर होगा
भारतीय नागरिकों की नागरिकता पर इसका कोई असर नहीं
होगा। भारतीयों को नागरिकता का अधिकार संविधान द्वारा
दिया गया है । CAA या अन्य कोई कानून इसे छीन
नहीं सकते हैं ।
क्या CAA लागू हो गया है
आज दिनांक 11 मार्च 2024 को केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही यह संपूर्ण देश पर आज से लागू हो गया है।
CAA से संबंधित महत्वपूर्ण Q and A
Q.1 CAA का फुल फॉर्म क्या है
Ans.CAA का फुल फॉर्म है
Citizen Amendment Act है ।
Q.2 CAA कब से लागू हुआ है
Ans. संसद में यह अधिनियम पास हो गया है एवं राष्ट्रपति की
मंजूरी भी
मिल चुकी है पर आज दिनांक 11 मार्च 2024 को भारत
सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है और इसी के
साथ यह संपूर्ण देश में लागू हो गया है ।
Q.3 संसद में यह कब पास हुआ था ।
Ans. लोकसभा में 10 दिसंबर 2019 को पास हुआ एवं
राज्यसभा में 12 दिसंबर 2019 को पास हुआ ।
Q.4 राष्ट्रपति की मंजूरी कब प्राप्त हुई ।
Ans. राष्ट्रपति की अनुमति 12 दिसंबर 2019 को मिलने के
साथ ही यह कानून बना ।
Q.5 CAA कब से लागू होगा ?
Ans. जिस दिनांक से इसे लागू करने की अधिसूचना सरकार
द्वारा जारी की जाएगी ।
Q.6 यह किन पर लागू होगा?
Ans.यह अधिनियम तीन देशों जिनमें पाकिस्तान,अफ़गानिस्तान एवं बांग्लादेश से आए हुए गैर मुस्लिम प्रवासियों हिंदू, बौद्ध, ईसाई, जैन, सिख और फारसी इन 6 समुदायों को शामिल किया गया है।
Q.7 CAA लागू होने से क्या किसी की नागरिकता जाएगी?
Ans. नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) में किसी भी भारतीय की नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है. इसका मतलब हे किसी की किसी की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है.
*Thanks*