Cbse में open book exam चर्चा में क्यो हैं। Open Book Exam |
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) के कक्षा 9 एवं 12वीं कक्षा के छात्र अब Open Book Exam के तहत किताब और अपने नोटस में से खोज कर परीक्षा दे सकेंगे यह बदलाव नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (nep-2020) के तहत यह बड़ा बदलाव होने वाला है यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अभी लागू किया जा रहा है | यह अभी कुछ ही स्कूलों में लागू होगा यह बदलाव NCF की सिफारिश पर सीबीएसई द्वारा यह फैसला लिया गया है
\यदि यह सफल होता है तो इसे देश भर में लागू किया जा सकेगा यह निर्णय सीबीएसई की 2023 में हुई मीटिंग में लिया गया था |
ओपन बुक परीक्षा क्या है(CBSE)
ओपन बुक परीक्षा का मतलब है कि छात्रों को अपने नोटस के साथ या किताब अथवा अन्य अध्ययन सामग्री के साथ परीक्षा देना या परीक्षा दे सकते हैं इसका मतलब है कि छात्र जो परीक्षा देंगे वह प्रश्न पत्र के उत्तर अपने बुक अथवा नोटिस में से ढूंढ कर या खोज कर लिख सकते हैं ।
ओपन बुक परीक्षा के प्रकार
ओपन बुक परीक्षा या OBE के दो प्रकार हैं यह दो तरीके से ली जा सकती है।
1. ऑनलाइन परीक्षा इसमें छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होती है छात्र परीक्षा के लिए बनाए गए सेंटर अतः परीक्षा केंद्र पर जाकर लॉगिन करके परीक्षा दे सकते हैं इस परीक्षा में भी छात्र किताब वी नॉट नोटिस का उपयोग कर सकते हैं समाप्त होने पर सत्ता ही पोर्टल से विद्यार्थी लोग आउट हो जाते हैं
2. स्कूल में ही छात्र परीक्षा में बैठकर अथवा स्कूल के परीक्षा हाल में बैठकर परीक्षा देते हैं । परीक्षा हाल में ही उन्हें प्रश्न पत्र दे दिया जाता है । छात्र उत्तर खोजकर अपनी आंसर शीट में लिख सकते हैं । उत्तर लिखने के लिए वह स्वीकृत किताब अथवा अन्य स्वीकृत सामग्री का उपयोग उत्तर लिखने के लिए कर सकते हैं ।
ओपन बुक एग्जाम से क्या फायदा है ।
ओपन बुक परीक्षा छात्रों के तनाव को कम करेगी जो परीक्षा के दौरान अक्सर देखा गया है, की छात्र परीक्षा के दौरान अत्यधिक तनाव में रहते हैं । इस ओपन बुक परीक्षा के प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों को कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझने की जरूरत होगी तभी वह इन प्रश्नों को समझ कर एवं समय पर हल कर पाएंगे इस कारण छात्र कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित होंगे एवं अध्यापकों पर भी ध्यान देंगे ।
ओपन बुक परीक्षा के नुकसान क्या है
ओपन बुक परीक्षा में प्रश्न सामान्य प्रकृति के न होकर विश्लेषण प्रकृति के होंगे जो छात्रों की समझ को जांचेंगे । इस परीक्षा में प्रश्न सीधे ना होकर विश्लेषण प्रकृति के होंगे इस कारण छात्रों को उत्तर खोजने में काफी समय लग सकता है । इसलिए हो सकता है विश्लेषण के लिए पर्याप्त समय ना मिले ।
ओपन बुक परीक्षा क्यों महत्वपूर्ण है ।
ओपन बुक परीक्षा अभी प्रयोग रूप में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ चिन्ह शाला में लागू की जा रही है । इस परीक्षा के फीडबैक के आधार पर ही आगे निर्णय लिया जाएगा कि यह परीक्षा जिस उद्देश्य को लेकर आयोजित की जा रही है वह कहां तक सफल हुआ है या नहीं ।
Is open book exam hard
इस परीक्षा में प्रश्न विश्लेषणात्मक प्रकृति के होंगे जो छात्रों की विश्लेषण क्षमता का आकलन करेंगे । क्या छात्र प्रश्न में दिए गए सवालों या सिद्धांतों को अच्छी तरह से समझता है अथवा नहीं, वह इनको व्यवहार में लागू कर सकता है इसका आकलन करना होता है। जिन छात्रों को अवधारणा एवं सिद्धांतों की अच्छी समझ होगी उनके लिए प्रश्न के उत्तर खोजना आसान होगा । जिन छात्रों द्वारा अवधारणा को नहीं समझा गया है उनके लिए यह प्रश्न कठिन होंगे एवं उत्तर खोजने में काफी समय भी लेंगे ।
ओपन बुक एग्जाम परीक्षा कब होगी
सीबीएसई द्वारा यह परीक्षा पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत नवंबर दिसंबर 2024 में कुछ चयनित स्कूलों में आयोजित की जाएगी यह परीक्षा कक्षा 9वी दसवीं के लिए अंग्रेजी गणित विज्ञान विषय के लिए होगी एवं कक्षा 11 12 के लिए अंग्रेजी गणित बड़ी विज्ञान विषय के लिए होगी ।
ओपन बुक परीक्षा का उद्देश्य।
बच्चों में परीक्षा के दौरान जो तनाव महसूस करते हैं उसको कम करना साथ ही छात्रों के विश्लेषण क्षमता एवं समझ का आकलन करना इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है ।