हिंदी करंट अफेयर्स 2025। current affairs 2024 in hindi | माह अप्रैल-2025
सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत करंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के ब»हुत ही महत्वपूर्ण भाग होते हैं। राज्य सेवा परीक्षा हो या सेंट्रल या एसएससी, बीमा, टीचिंग , रेलवे या अन्य प्रकार की परीक्षाओं की तैयारी के लिए करंट अफेयर्स की जानकारी होना महत्वपूर्ण हे । करंट अफेयर्स का विषय इतना विस्तृत है कि एक जगह पर इसे शामिल करना काफी मुश्किल होता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए मेरे द्वारा महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को शामिल किया गया है | हिंदी माध्यम के उम्मीदवारो के लिए यह करंट अफेयर्स आने वाली परीक्षा में बहुत ही उपयोगी साबित होंगे । माह अप्रैल-2025
----माह-अप्रैल 2025----
1. किसे एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
Ans.मोहसिन नकवी
2. किस दिग्गज फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्देशक का 4 अप्रैल को निधन हो गया है.
Ans. मनोज कुमार
1. छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 4 अप्रैल, 2025 को कहां आयोजित किया गया?
A. काठमांडू
B. नई दिल्ली
C. ढाका
D. बैंकॉक
2. एविएटर रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन कौन बन गई है?
A. एयर इंडिया
B. इंडिगो
C. स्टार एयर इंडिया
D. स्पाइसजेट
3. कौन सा देश क्रिप्टो परिसंपत्तियों को वित्तीय उत्पादों के रूप में कानूनी दर्जा देगा?
A. भारत
B. अमेरिका
C. जापान
D. सिंगापुर
4. भारत के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र ने 2024-25 में कितने गीगावाट स्थापित करके अब तक की सबसे अधिक क्षमता वृद्धि हासिल की है?
A. 18 गीगावाट
B. 22 गीगावाट
C. 25 गीगावाट
D. 30 गीगावाट
5. शिवसुब्रमण्यम रमन को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A. भारतीय रिजर्व बैंक
B. पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)
C. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
D. नीति आयोग
6. भारतीय डाक ने KYC सत्यापन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
A. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड
B. एसबीआई म्यूचुअल फंड
C. आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड
D. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड
7. हाल ही में इसरो के किस सैटेलाइट ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की तस्वीरें लीं?
A. RISAT-2B
B. CARTOSAT-3
C. INSAT-3DR
D. GSAT-6
8. केंद्र सरकार ने देशभर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है?
A. 600
B. 728
C. 850
D. 1000
9. किसे तीन साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है?
A. रविशंकर
B. माइकल पात्रा
C. पूनम गुप्ता
D. एन.एस. विश्वनाथन
10. किस अमेरिकी सीनेटर ने हाल ही में 25 घंटे का भाषण देकर सीनेट में सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया है?
A. बर्नी सैंडर्स
B. कोरी बुकर
C. टेड क्रूज़
D. एलिज़ाबेथ वॉरेन
11. भारत का वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह मार्च 2025 में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 9.9% बढ़कर कितनी राशि पर पहुंच गया है?
A. 1.75 लाख करोड़ रुपए
B. 1.85 लाख करोड़ रुपए
C. 1.96 लाख करोड़ रुपए
D. 2.05 लाख करोड़ रुपए
Ans.1(d)2(c)3(c)4(c)5(b)6(d)7(b)8(b)9(c)10(b)11(c)
11. विश्व कला दिवस (World Art Day) हर साल कब मनाया जाता है?
A) 10 अप्रैल
B) 12 अप्रैल
C) 15 अप्रैल
D) 20 अप्रैल
12. क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2026 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
A) 6.2%
B) 6.5%
C) 7%
D) 6%
13. हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की है?
A) राफेल कोरिया
B) डैनियल नोबोआ
C) एंड्रेस अराउज़
D) गिलर्मो लासो
14. ICC ने किस देश की विस्थापित महिला क्रिकेटर्स के लिए टास्क फोर्स की घोषणा की है?
A) पाकिस्तान
B) अफगानिस्तान
C) सीरिया
D) यमन
15. किस अमेरिकी गायिका ने ब्लू ओरिजिन के रॉकेट से उड़ान भरकर इतिहास रच दिया?
A) टेलर स्विफ्ट
B) कैटी पेरी
C) रिहाना
D) लाना डेल रे
11(c)12(b)13(b)14(b)15(b)
1. भारत के किस बैंक ने "अमृत वृष्टि" एफडी योजना को फिर से शुरू किया है?
A) बैंक ऑफ बड़ौदा
B) पंजाब नेशनल बैंक
C) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
2. दुनिया का सबसे ऊंचा हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज किस देश ने बनाया है?
A) जापान
B) अमेरिका
C) चीन
D) दक्षिण कोरिया
3. BRICS देशों द्वारा भूमि क्षरण से निपटने के लिए शुरू की गई पहल का नाम क्या है?
A) मृदा सुरक्षा मिशन
B) भूमि पुनर्स्थापन कार्यक्रम
C) BRICS भूमि पुनर्स्थापना साझेदारी
D) हरित भारत अभियान
4. भारत के 23वें विधि आयोग के अध्यक्ष कौन बने हैं?
A) जस्टिस यू.यू. ललित
B) जस्टिस एन.वी. रमना
C) जस्टिस दिनेश माहेश्वरी
D) जस्टिस हेमंत गुप्ता
5. NISAR मिशन किन एजेंसियों का संयुक्त प्रयास है?
A) NASA और ESA
B) ISRO और JAXA
C) NASA और ISRO
D) ISRO और CNES
6. राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस कब मनाया जाता है?
A) 15 मार्च
B) 21 अप्रैल
C) 1 जुलाई
D) 5 जून
7. भारतीय वायुसेना किस हवाई युद्धाभ्यास में UAE में भाग लेगी?
A) रेड फ्लैग
B) गारुड़
C) डेजर्ट फ्लैग-10
D) आकाश शक्ति
8. DPS फ्लेमिंगो झील को किसने संरक्षण क्षेत्र घोषित किया?
A) दिल्ली सरकार
B) महाराष्ट्र राज्य वन्यजीव बोर्ड
C) कर्नाटक वन विभाग
D) पर्यावरण मंत्रालय
9. विश्व यकृत दिवस कब मनाया जाता है?
A) 7 अप्रैल
B) 21 जून
C) 19 अप्रैल
D) 11 जुलाई
10. किन दो ग्रंथों को यूनेस्को की "मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड" में शामिल किया गया है?
A) रामायण और महाभारत
B) वेद और उपनिषद
C) श्रीमद्भगवद गीता और नाट्यशास्त्र
D) अर्थशास्त्र और मनुस्मृति
11. सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
A) नई दिल्ली
B) लखनऊ
C) पटना
D) भोपाल
12. चैनल ब्रांड ने किसे अपना पहला भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
A) दीपिका पादुकोण
B) कैटरीना कैफ
C) आलिया भट्ट
D) अनन्या पांडे
13. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के यंग ग्लोबल लीडर 2025 कौन बने हैं?
A) स्मृति ईरानी
B) तेजस्वी सूर्या
C) राम मोहन नायडू
D) ज्योतिरादित्य सिंधिया
14. आर्यभट्ट सैटेलाइट को कितने वर्ष पूरे हुए?
A) 25 वर्ष
B) 40 वर्ष
C) 50 वर्ष
D) 35 वर्ष
15. विझिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह कहां स्थित है?
A) गुजरात
B) केरल
C) ओडिशा
D) तमिलनाडु
16. अगले नौसेना प्रमुख कौन नियुक्त किए गए हैं?
A) आर हरिकुमार
B) दिनेश कुमार त्रिपाठी
C) सुनील लांबा
D) करमबीर सिंह
17. ट्रेन में ATM लगाने वाला भारत का पहला बैंक कौन है?
A) बैंक ऑफ बड़ौदा
B) भारतीय स्टेट बैंक
C) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
D) एक्सिस बैंक
18. जम्मू और कश्मीर ने कौन सा स्वास्थ्य ऐप लॉन्च किया है?
A) आयुष भारत
B) ई-सेहत
C) डिजिटल डॉक
D) हेल्थ मित्र
19. विश्व धरोहर दिवस कब मनाया जाता है?
A) 22 अप्रैल
B) 18 अप्रैल
C) 15 मार्च
D) 5 मई
20. सिल्कयारा बेंड-बरकोट सुरंग किस राज्य में है?
A) हिमाचल प्रदेश
B) उत्तराखंड
C) अरुणाचल प्रदेश
D) सिक्किम
21. भारत 2025 में कितनी विकास दर से बढ़ेगा (UNCTAD रिपोर्ट)?
A) 6.1%
B) 5.5%
C) 7.0%
D) 6.5%
22. मेघयान-25 संगोष्ठी की मेजबानी किसने की?
A) DRDO
B) भारत मौसम विज्ञान विभाग
C) भारतीय नौसेना
D) IIT मद्रास
23. AIIMS, नई दिल्ली को वर्ल्ड्स बेस्ट हॉस्पिटल्स 2024 में कौन-सा स्थान मिला?
A) 50वां
B) 100वां
C) 97वां
D) 70वां
24. इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस का मुख्यालय कहां होगा?
A) सिंगापुर
B) नई दिल्ली
C) पेरिस
D) टोक्यो
उत्तर 1.C 2. C 3. C 4. C 5. C 6. B 7. C 8.B
9. C 10. C 11. B 12. D 13. C 14. C 15. B
16. B 17. C 18. B 19. B 20. B 21. D 22. C
23. C 24. B
1. हर वर्ष कब दुनियाभर में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (World Intellectual Property Day) मनाया जाता है?
(A) 23 अप्रैल
(B) 25 अप्रैल
(C) 26 अप्रैल
(D) 27 अप्रैल
2. 24 अप्रैल 2025 को फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) को क्या दर्जा मिला है?
(A) राष्ट्रीय संस्थान
(B) डीम्ड विश्वविद्यालय
(C) केंद्रीय विश्वविद्यालय
(D) अनुसंधान केंद्र
3. भारत ने 25 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान के साथ कौन सा जल समझौता निलंबित किया है?
(A) गंगा जल संधि
(B) सतलुज जल संधि
(C) सिंधु जल संधि
(D) यमुना जल संधि
4. फरवरी 2025 के अंत तक भारत में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या कितनी हो गई है (TRAI के अनुसार)?
(A) 900.04 मिलियन
(B) 944.04 मिलियन
(C) 850.04 मिलियन
(D) 960.04 मिलियन
5. विश्व बैंक की स्प्रिंग 2025 रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पिछले दस वर्षों में कितने से अधिक लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला है?
(A) 15 करोड़
(B) 16 करोड़
(C) 17 करोड़ दस लाख
(D) 18 करोड़
6. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) आकाश अंबानी
(B) ईशा अंबानी
(C) अनंत अंबानी
(D) मुकेश अंबानी
7. ओडिशा का कौन सा क्षेत्र अब राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है?
(A) भितरकनिका
(B) चिल्का झील
(C) सिमिलीपाल
(D) सतकोसिया
8. वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार, दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
(A) न्यूयॉर्क
(B) मोनाको
(C) टोक्यो
(D) दुबई
9. प्रतिवर्ष कब विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस (World Book and Copyright Day) मनाया जाता है?
(A) 22 अप्रैल
(B) 23 अप्रैल
(C) 24 अप्रैल
(D) 25 अप्रैल
10. पिंक ई रिक्शा योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्यप्रदेश
11. किंशासा शहर किस देश की राजधानी है?
(A) नाइजीरिया
(B) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
(C) घाना
(D) रवांडा
12. किस देश ने आर्टिफिशियल सन विकसित किया है जो 100 मिलियन डिग्री तापमान तक पहुंच सकता है?
(A) जापान
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका
13. आयकर अधिनियम की धारा 206C के तहत, कितने से अधिक कीमत वाले लक्ज़री सामान की बिक्री पर 1% TCS लगेगा?
(A) ₹5 लाख
(B) ₹10 लाख
(C) ₹15 लाख
(D) ₹20 लाख
14. सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब किसने जीता?
(A) मैक्स वर्स्टापेन
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) ऑस्कर पियास्त्री
(D) चार्ल्स लेक्लेर
15. प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 से किस एप्लिकेशन को सम्मानित किया गया है?
(A) महिला सुरक्षा ऐप
(B) पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन
(C) जनधन सुविधा ऐप
(D) स्वास्थ्य ट्रैकर ऐप
16. IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने हैं?
(A) रोहित शर्मा
(B) विराट कोहली
(C) शुभमन गिल
(D) एमएस धोनी
17. हर वर्ष कब विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) मनाया जाता है?
(A) 24 अप्रैल
(B) 25 अप्रैल
(C) 26 अप्रैल
(D) 27 अप्रैल
18. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए कहां रवाना हुई हैं?
(A) फ्रांस
(B) वेटिकन सिटी
(C) इटली
(D) स्पेन
19. पुणे फिडे महिला ग्रां. प्री. प्रतियोगिता 2025 का खिताब किसने जीता है?
(A) हरिका द्रोणावल्ली
(B) कोनेरू हम्पी
(C) तनिया सचदेव
(D) वैशाली आर
20. रेशम सखी योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) झारखंड
21. ड्रीमी टेक्नोलॉजी ने किस बॉलीवुड अभिनेत्री को भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
(A) आलिया भट्ट
(B) दीपिका पादुकोण
(C) कृति सैनन
(D) जाह्नवी कपूर
22. यूनेस्को द्वारा 2025 की 'विश्व पुस्तक राजधानी' किस शहर को घोषित किया गया है?
(A) लंदन
(B) रियो डी जेनेरियो
(C) पेरिस
(D) न्यूयॉर्क
23. बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) की नई उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बनी हैं?
(A) स्टेसी साइर
(B) नीता आंबानी
(C) संगीता रेड्डी
(D) किरण मजूमदार शॉ
24. लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2025 से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) रतन टाटा
(B) कुमार मंगलम बिड़ला
(C) अजीम प्रेमजी
(D) गौतम अडाणी
उत्तर (Answers Key)
1. (C) 26 अप्रैल,2. (B) डीम्ड विश्वविद्यालय ,3.(C) सिंधु जल संधि 4. (B) 944.04 मिलियन 5. (C) 17 करोड़ दस लाख 6. (C) अनंत अंबानी 7. (C) सिमिलीपाल 8. (B) मोनाको 9. (B) 23 अप्रैल 10. (C) महाराष्ट्र 11. (B) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य 12. (C) चीन 13. (B) ₹10 लाख 14. (C) ऑस्कर पियास्त्री 15. (B) पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन 16. (B) विराट कोहली 17.(B) 25 अप्रैल 18. (B) वेटिकन सिटी 19.(B) कोनेरू हम्पी 20. (B) उत्तर प्रदेश 21. (C) कृति सैनन 22. (B) रियो डी जेनेरियो 23. (A) स्टेसी साइर 24. (B) कुमार मंगलम बिड़ला
1. आयुष्मान भारत दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
A. 14 अप्रैल
B. 30 अप्रैल
C. 1 मई
D. 7 अप्रैल
2. कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
A. जस्टिन ट्रूडो
B. एंड्रयू स्कीयर
C. मार्क कार्नी
D. मैक्सिम बर्नियर
3. 'सचेत' ऐप किस संस्था द्वारा विकसित किया गया है?
A. भारतीय रिज़र्व बैंक
B. गृह मंत्रालय
C. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
D. नीति आयोग
4. आगामी राष्ट्रीय जनगणना में केंद्र सरकार ने किस विशेष बिंदु को शामिल किया है?
A. डिजिटल जनगणना
B. जाति आधारित जनगणना
C. आय आधारित सर्वेक्षण
D. भाषा आधारित गणना
5. 1 मई 2025 से RBI ने बैंकों को किस पोर्टल के माध्यम से आवेदन जमा करने को कहा है?
A. सहज पोर्टल
B. प्रवाह पोर्टल
C. सरल पोर्टल
D. संचार पोर्टल
6. वित्त वर्ष 2024-25 में आधार प्रमाणीकरण लेनदेन कितने से अधिक हो गया है?
A. 1000 करोड़
B. 1500 करोड़
C. 2707 करोड़
D. 3000 करोड़
7. केंद्र सरकार ने 2024 में ओलावृष्टि से प्रभावित किस राज्य को ₹153 करोड़ से अधिक की सहायता दी है?
A. नागालैंड
B. त्रिपुरा
C. मिजोरम
D. मणिपुर
8. एशियाई खेल 2026 कहाँ आयोजित किए जाएंगे?
A. भारत
B. चीन
C. जापान
D. इंडोनेशिया
9. भारत ने 26 राफेल मरीन जेट खरीदने के लिए किस देश से समझौता किया है?
A. रूस
B. अमेरिका
C. फ्रांस
D. इज़राइल
10. महुआदानर वुल्फ सैंक्चुरी किस राज्य में स्थित है?
A. छत्तीसगढ़
B. झारखंड
C. ओडिशा
D. बिहार
11. अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस कब मनाया जाता है?
A. 27 अप्रैल
B. 28 अप्रैल
C. 29 अप्रैल
D. 30 अप्रैल
12. IPL में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
A. रिंकू सिंह
B. वैभव सूर्यवंशी
C. यशस्वी जायसवाल
D. पृथ्वी शॉ
13. साइबर धोखाधड़ी से निपटने के लिए ED को जानकारी साझा करने के लिए कौन अधिकृत किया गया है?
A. CERT-In
B. CBI
C. भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र
D. इंटेलिजेंस ब्यूरो
14. त्रिनिदाद और टोबैगो में हाल ही में हुए चुनाव में किसने जीत हासिल की?
A. कीथ रोवली
B. कमला प्रसाद-बिसेसर
C. रोजर ह्यूज
D. शॉन बर्नेट
15. 'वेव्स' शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा?
A. दिल्ली
B. गोवा
C. मुंबई
D. हैदराबाद
16. आयुष्मान वय वंदना योजना किस स्थान पर शुरू की गई है?
A. उत्तराखंड
B. चंडीगढ़
C. दिल्ली
D. कर्नाटक
Answer Key
1. B 2. C 3. C 4. B 5. B 6. C 7. D 8. C
9. C 10. B 11. C 12. B 13. C 14. B 15. C
16. C