भारत में प्रथम महिला पुरुष || Bharat Mein Pratham Mahila Avn Purush || First Main And Women In India || GK वनलाइनर ||

भारत में प्रथम महिला एवं पुरुष

सामान्य ज्ञान के अंतर्गत भारत में प्रथम महिला एवं पुरुष विषय पर बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर यहां पर दिए जा रहे हैं। इस प्रकार के प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के भाग होते हैं । परीक्षा चाहे राज्य सेवा से सम्बंधित हो चाहे केंद्र जेसे - psc, upsc,pcs,ctet,रेलवे ,वीमा,बैंक,aaganwadi,पुलिस आदि लगभग सभी तरह की परीक्षाओ के लिए यह महत्वपूर्ण प्रश्‍न हे | इस प्रकार के सामान्य ज्ञान के प्रश्न हमेशा स्थाई होते हैं । यह बदलते नहीं है । भारत में प्रथम महिला एवं पुरुष की जानकारी से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर यहां पर दिए जा रहे हैं । जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे ।

भारत में प्रथम महिला पुरुष || Bharat Mein Pratham Mahila Avn Purush || First Main And Women In India || GK वनलाइनर ||

---------------भारत मे प्रथम पुरूष-----------------


प्रश्‍न- नोबेल पुरस्कार विजेता प्रथम भारतीय वैज्ञानिक कौन हैं |

उत्तर-सी.बी.रमन भौतिक ।

प्रश्‍न-  ब्रिटिश संसद के सदस्य बनने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ।

उत्तर-दादाभाई नौरोजी ।

प्रश्‍न-  भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ।

उत्तर- विलियम बेंटिक ।

प्रश्‍न-  भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ।

उत्तर- डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ।

प्रश्‍न-  भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ।

उत्तर-पंडित जवाहरलाल नेहरू ।

प्रश्‍न- भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति ।

उत्तर-डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ।

प्रश्‍न- भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ।

उत्तर-मौलाना अबुल कलाम आजाद ।

प्रश्‍न- भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति ।

उत्तर-डॉक्टर जाकिर हुसैन ।

प्रश्‍न- भारत के प्रथम वायसराय और अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे

उत्तर- लॉर्ड कैनिंग ।

प्रश्‍न-  भारत के अंतिम वायसराय तथा स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल का नाम क्या था ।

उत्तर-लॉर्ड माउंटबेटन ।

प्रश्‍न-  स्वतंत्र भारत के प्रथम तथा अंतिम गवर्नर जनरल(भारतीय)

उत्तर--सी. राजगोपालाचारी ।

प्रश्‍न-  भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री कौन थे ?

उत्तर- सरदार वल्लभभाई पटेल ।

प्रश्‍न- भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश ।

उत्तर- हीरालाल जे. कनिया ।

प्रश्‍न-  नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय का नाम है ।

उत्तर-रविंद्र नाथ टैगोर 1913 ईस्वी में ।

प्रश्‍न- प्रथम चुनाव आयुक्त का नाम है ।

उत्तर-सुकुमार सेन ।

प्रश्‍न-   प्रथम लोकसभा अध्यक्ष का नाम ।

उत्तर-गणेश वासुदेव मावलंकर ।

प्रश्‍न-  लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष का नाम है ।

उत्तर-श्री एम.अनंतशयनम अयंगर ।

प्रश्‍न-  कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष ।

उत्तर-बदरुद्दीन तैयबजी ।

प्रश्‍न-  कांग्रेस के सम्मेलन में भारत की स्वतंत्रता का प्रस्ताव पेश करने वाले प्रथम व्यक्ति थे ।

उत्तर- हजरत मोहानी ।

प्रश्‍न-  प्रथम मुख्य न्यायाधीश ।

उत्तर- हीरालाल जे कनिया ।

प्रश्‍न- नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर-श्री नरेंद्र मोदी एवं अरविंद पनगढ़िया ।

प्रश्‍न- केंद्रीय मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने वाले प्रथम मंत्री थे ।

उत्तर-श्यामा प्रसाद मुखर्जी ।

प्रश्‍न-  भारत आने वाले प्रथम रूसी प्रधानमंत्री थे ।

उत्तर-निकोलाई ए.बलगारिन ।

प्रश्‍न- इंग्लिश चैनल पर करने वाला प्रथम भारतीय ।

उत्तर- मिहिर सेन ।

प्रश्‍न- भारत के प्रथम चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ सीडीएस ।

उत्तर-जनरल बिपिन रावत ।

प्रश्‍न- इंटरनेशनल कोर्ट में अध्यक्ष चुने गए प्रथम भारतीय न्यायाधीश थे ।

उत्तर- डॉक्टर नागेंद्र सिंह ।

प्रश्‍न- भारत आने वाले प्रथम ब्रिटिश प्रधानमंत्री का नाम क्या था ?

उत्तर- हेराल्ड मैकमिलन ।

प्रश्‍न-  ब्रिटिश संसद के सदस्य बनने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?

उत्तर- दादा भाई नौरोजी ।

प्रश्‍न-  भारत रत्न से सम्मानित होने वाले प्रथम विदेशी नागरिक कौन थे ?

उत्तर-खान अब्दुल गफ्फार खान ।

प्रश्‍न-  प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कौन थे ?

उत्तर- जी शंकर कुरुप ।

प्रश्‍न-  लगातार दो बार ओलंपिक में पदक के प्राप्त करता का नाम है ।

उत्तर-सुशील कुमार (कुश्ती) 2008 एवं 2012

प्रश्‍न-  प्रथम भारतीय पायलट थे ।

उत्तर- जेआरडी टाटा ।

प्रश्‍न-  प्रथम वायु सेना अध्यक्ष ।

उत्तर-एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी ।

प्रश्‍न-  प्रथम नौसेना अध्यक्ष ।

उत्तर-एडमिरल रामदास कटारी ।

प्रश्‍न-  प्रथम थल सेनाअध्यक्ष ।

उत्तर-फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा ।

प्रश्‍न- अंतरिक्ष में पहुंचने वाले प्रथम भारतीय नागरिक ।

उत्तर- राकेश शर्मा ।

प्रश्‍न- भारत भ्रमण करने वाला प्रथम चीनी यात्री ।

उत्तर-फाह्यान ।

प्रश्‍न- भारत आने वाले प्रथम अमेरिकी राष्ट्रपति  ।

उत्तर-डी. आयजेनहॉवर ।

प्रश्‍न-  मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था ?

उत्तर- विलियम हॉकिंस ।

प्रश्‍न-  भारत में समाचार पत्र प्रारंभ करने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ?

उत्तर-जेम्स आगस्टस हिक्की ।

प्रश्‍न- ओलंपिक खेल में व्यक्तिक स्पर्धा में भारत के लिए प्रथम स्वर्ण पदक विजेता ।

उत्तर- अभिनव बिंद्रा(2008 एयर राइफ़ल) ।

प्रश्‍न-  रमन मैग्सेसे अवार्ड विजेता प्रथम भारतीय कौन थे ?

उत्तर- आचार्य विनोबा भावे ।

प्रश्‍न-  भारत रत्न से सम्मानित होने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?

उत्तर- सी. राजगोपालाचारी .डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉ सी. वी.रमन(1954)



--------------भारत मे प्रथम महिला-----------------

प्रश्‍न- प्रथम राष्ट्रपति ।
उत्तर- प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ।
प्रश्‍न- भारत की प्रथम महिला आदिवासी महिला राष्ट्रपति कौन है?
उत्तर-द्रोपदी मुर्मू ।
प्रश्‍न- प्रथम प्रधानमंत्री ।
उत्तर- इंदिरा गांधी ।
प्रश्‍न- लोकसभा की प्रथम महिला महासचिव का नाम है ।
उत्तर- स्नेहलता श्रीवास्तव ।
प्रश्‍न- प्रथम महिला मुख्यमंत्री
उत्तर-सुचेता कृपलानी (उत्तर प्रदेश )
प्रश्‍न- प्रथम महिला राज्यपाल
उत्तर-सरोजिनी नायडू (उत्तर प्रदेश )
प्रश्‍न- प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष
उत्तर-मीरा कुमार
प्रश्‍न- प्रथम केंद्रीय मंत्री
उत्तर-राजकुमारी अमृत कौर स्वास्थ्य मंत्री
प्रश्‍न- प्रथम महिला कांग्रेस अध्यक्ष
उत्तर-एनी बेसेंट
प्रश्‍न- प्रथम महिला आईएएस
उत्तर-अन्ना जॉर्ज
प्रश्‍न- प्रथम महिला आईपीएस
उत्तर-किरण बेदी
प्रश्‍न- प्रथम महिला शासिका
उत्तर-रजिया सुल्तान
प्रश्‍न- प्रथम महिला राज्यसभा की उपसभापति
उत्तर- वॉयलेट अल्वा
प्रश्‍न- मिस यूनिवर्स बनने वाली प्रथम भारतीय महिला
उत्तर-सुष्मिता सेन
प्रश्‍न- माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाली प्रथम महिला
उत्तर-बछेंद्री पाल
प्रश्‍न- संयुक्त राष्ट्र में प्रथम महिला भारतीय राजदूत
उत्तर-विजयलक्ष्मी पंडित
प्रश्‍न- रिजर्व बैंक की प्रथम डिप्टी गवर्नर
उत्तर-के. जे. उदेसी
प्रश्‍न- नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली भारतीय महिला
उत्तर-मदर टेरेसा
प्रश्‍न- साहित्य अकादमी पुरस्कार जीतने वाली प्रथम महिला
उत्तर-अमृता प्रीतम
प्रश्‍न- अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला
उत्तर-N. लम्सडेन
प्रश्‍न- अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला
उत्तर-कल्पना चावला
प्रश्‍न- दो बार एवरेस्ट शिखर पर पहुंचने वाली प्रथम महिला
उत्तर-संतोष यादव
प्रश्‍न- सात प्रमुख सागर तैयार कर पार करने वाली महिला
उत्तर-बुला चौधरी
प्रश्‍न- प्रथम महिला स्नातक (ऑनर्स)
उत्तर-कामिनी राय
प्रश्‍न- अंटार्कटिका पहुंचने वाले प्रथम भारतीय महिला
उत्तर-मेहर मूसा
प्रश्‍न- दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली प्रथम महिला
उत्तर-रीना कौशल
प्रश्‍न- इंग्लिश चैनल पर करने वाली प्रथम महिला
उत्तर-आरती साहा
प्रश्‍न- ओलंपिक में महिला कुश्ती में कंस पदक विजेता
उत्तर-साक्षी मलिक
प्रश्‍न- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य बनने वाली प्रथम महिला
उत्तर-नीता अंबानी
प्रश्‍न- अंतर का टीका पर पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला
उत्तर-मेहर मूसा

thanks for visiting