म.प्र.प्री. नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट(PNST):-
मध्य प्रदेश प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट यह राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली एक परीक्षा है जिसका उद्देश्य शासकीय नर्सिंग कोर्सेज में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करना होता है यह परीक्षा मुख्य रूप से सरकारी नर्सिंग संस्थानों में बीएससी नर्सिंग के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है यह परीक्षा केवल महिला उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है
योग्यता:-
उम्मीदवारों को 10+2 प्रणाली की 12 वी ( हायर सेकेंडरी परीक्षा ) बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और इंग्लिश के साथ न्यूनतम 45% अंकों से उत्तीर्ण हो आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 5% अंक की छूट रहेगी ।
आयु सीमा:-
1.सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए।
2. आशा कार्यकर्ताओं के लिए आरक्षित सीटों में प्रवेश के लिए आशा कार्यकर्ता की अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए।
3. अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जावेगी।
न्यूनतम अर्हकारी अंक (कट ऑफ मार्क्स):-
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा संचालित परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45% तथा अनुसूचित जाति /जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथि:-
Activity | date |
---|---|
आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि | 31/07/2024 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 14/08/2024 |
आवेदन पत्र में संशोधन की प्रारंभ तिथि | 31/07/2024 |
आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि | 19/08/2024 |
परीक्षा दिनांक | 04 एवं 05 सितंबर 2024 |
एडमिट कार्ड | अक्टूबर 2024 |
रिजल्ट | नवम्बर 2024 |
MP PNST परीक्षा का स्वरूप
1. विषय और प्रश्नों की संख्या:
- जीव विज्ञान -30 प्रश्न
- भौतिक विज्ञान - 30 प्रश्न
- रसायन विज्ञान - 30 प्रश्न
- अंग्रेजी -30 प्रश्न
- सामान्य ज्ञान - 30 प्रश्न
2. कल प्रश्न- 150
3. कुल अंक - 150
4. समय सीमा - 2 घंटे
5.नेगेटिव मार्किंग - इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
परीक्षा का समय ---9 से 11 दोपहर 2 से 4 बजे तक
परीक्षा केंद्र:-
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, सागर, सतना, उज्जैन |
आवेदन प्रक्रिया:-
आवेदन आवेदन पत्र एस की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भरा जा सकता है ।
परीक्षा शुल्क:-
- अनारक्षित के लिए - 400
- एससी एसटी ओबीसी दिव्यांग केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए-200
- एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क - 60
- अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क। - 20
प्रवेश प्रक्रिया:-
MP ESB द्वारा परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट सूची अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन पंजीयन के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
म.प्र.प्री.नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट का नोटिफिकेशन:-
कर्मचारी चयन मंडल या ESB द्वारा आयोजित होने वाली यह परीक्षा
संभवत सितम्बर माह में आयोजित की जा सकती है। जैसे ही
द्वारा नोटिफिकेशन जारी होगा उसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन की जानकारी आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं|
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय सूची:-
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय जबलपुर
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय उज्जैन
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय देवास
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय सतना
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय रायसेन
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय दतिया
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय विदिशा
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय झाबुआ
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय मंदसौर
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय छिंदवाड़ा
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय बालाघाट
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय सीधी
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजगढ़
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय नरसिंहपुर
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय सिवनी
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय रतलाम
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय खंडवा
शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय अनूपपुर
-----------------------------------------
पाठ्यक्रम यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
Old Question Paper 2019 व PNST 2023 के पेपर यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
PNST_2023_QB.pdf के लिए यहाँ क्लिक करे।
no. | Mp Pre Nursing Selection Test | download question paper pdf |
---|---|---|
1 | GNTPNST2019_07July2019_Day 1_Shift 1_9.00 AM | question paper pdf link |
2 | GNTPNST2019_07July2019_Day 1_Shift 2_2.00 PM | question paper pdf link |
3 | GNTPNST2019_08July2019_Day 2_Shift 1_9.00 AM | question paper pdf link |
4 | GNTPNST2019_08July2019_Day 2_Shift 2_2.00 PM | question paper pdf link |
Note:-नोट-परीक्षा से संबंधित यदि कोई जानकारी आप जानना चाहते हैं तो मुझे कमेंट कर अवश्य सूचित करें मेरे द्वारा आपको सही जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।
FAQs
Q. इस परीक्षा का माध्यम क्या होता है?
A. यह परीक्षा हिंदी एवं अंग्रेजी में भाषाओं में आयोजित की जाती है विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
Q. परीक्षा की अवधि कितनी होती है
A. परीक्षा का समय 2 घंटे होता है
Q. MP-PNST परीक्षा का स्वरूप क्या है?
A. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार(MCQs) की होती है जिसमें विद्यार्थियों को एक से अधिक विकल्पों का चयन करना होता है
Thanks for visiting