MP ANM Admission 2024 | ANMTST)-2024 | एमपी एएनएम प्रवेश 2024 |

MP ANM Admission 2024: Exam Dates, Syllabus, Application Form, Eligibility


महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु

प्रवेश परीक्षा (ANMTST)-2024

(केवल लड़कियों के लिए)

ए एन एम(ANM)का पूरा नाम ऑक्सीलियरी नर्स मिडवाइफ(Auxiliary Nurse Midwife) है। यह एक नर्सिंग कोर्स है जो मुख्य रूप से महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं में विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। मध्य प्रदेश राज्य में सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी (एएनएम) के 2-वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश एमपी कर्मचारी चयन मंडल(ESB) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है। प्रवेश परीक्षा को ANM प्रशिक्षण चयन परीक्षा (ANMTST) के रूप में जाना जाता है। यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। एएनएम 2 साल का डिप्लोमा नर्सिंग कोर्स है, 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कोई भी महिला उम्मीदवार एमपी में एएनएम प्रवेश के लिए आवेदन कर सकती है। उम्मीदवार को परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा और चयनित उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा और एमपी के शीर्ष एएनएम कॉलेजों में सीटें आवंटित की जाएंगी।

MP ANM Admission 2024 | ANMTST)-2024 | एमपी एएनएम प्रवेश 2024 |

महत्वपूर्ण दिनांक

Activityimp dates
आवेदन प्रारंभ तिथि 24-07-2024
आवदन अंतिम तिथि 07---08-2024
आवेदन में संशोधन की प्रारंभ तिथि 24-07--2024
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 12--08-2024
परीक्षा दिनांक 28,29 अगस्त 2024 

परीक्षा शुल्क
1.अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए:--400रुपए 
2. अनुसूचित जाति/ जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग/ निशक्तजन एवं ईडब्ल्यूएस केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए:--200रुपए
Note:- ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क रुपए ₹60 देय होगा । इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क ₹20 होगा।

शैक्षणिक योग्यता:-

1. एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश / मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल/ सीबीएसई/ आईसीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों से 10+2 प्रणाली की कक्षा 12वीं में भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय को लेकर न्यूनतम 45% अंकों से पास की हो आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंक की छूट रहेगी।
2. उम्मीदवार को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
3. आशा कार्यकर्ताओं के लिए शासकीय एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 25% सीटों पर आरक्षण लागू होगा।
आयुसीमा:-
1. प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 31 दिसंबर 2024 को 17 वर्ष होना चाहिए।
2. अधिकतम आयु सीमा के संबंध में भारतीय उपचर्या परिषद द्वारा समय-समय पर जारी संशोधन लागू होंगे।
ऑनलाइन आवेदन के समय स्कैन कॉपी अपलोड करने हेतु अनिवार्य दस्तावेजों की सूची।
1. दसवीं की अंक सूची जन्म दिनांक की पुष्टि के लिए।
2. 12 वी की 10+2 प्रणाली की अंक सूची
3. अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व )मध्य प्रदेश द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र।
4. मध्य प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र।
5.अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व )मध्य प्रदेश द्वारा जारी किया गया EWS प्रमाण पत्र।
6. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया आशा कार्यकर्ता का 5 वर्ष की निरंतर सेवा अनुभव का प्रमाण पत्र।

अभ्यर्थियों से निवेदन है कि फॉर्म या आवेदन भरने से पूर्व कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा परीक्षा संचालन नियम एवं प्रवेश नियम पुस्तिका का अवलोकन आवश्यक रूप से कर लें।


इस ब्लॉग पोस्ट से संबंधित यदि कोई प्रश्न है तो आप पूछ सकते हैं मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा।
FAQs
Q. आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 है
Q.ANM परीक्षा हेतु अधिकतम आयु सीमा क्या है?
Ans. न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिए?
Q. आवेदन हेतु परीक्षा शुल्क कितनी है?
Ans.अनारक्षित-₹400,SC/ST/OBC/EWS/CWSN ---₹200

Thanks for visiting