Navodaya Vidyalaya (JNVST) Class-6 Admission 2025-26 |
JNVST-2025 |
नवोदय विद्यालय द्वारा कक्षा 6 की एडमिशन के लिए ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । यह नोटिफिकेशन नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है । नोटिफिकेशन केअनुसार कक्षा 6 में प्रवेश 2025-26 के लिए परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई से 16 सितंबर 2024 तक भरे जा सकते हैं।
परीक्षा तिथि:-
प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी । पहाड़ी क्षेत्र के लिए जेएनवीएसटी-2025 परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
आयु सीमा:-
जेएनवी कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2013 से पहले 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं होना चाहिए । ( दोनों तिथियां सम्मिलित हैं) चयनित उम्मीदवारों को प्रवेश के समय संबंधित सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र की एक प्रति प्रस्तुत करने होगी।
आवेदन शुल्क:-
नवोदय परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क आवश्यक नहीं है। जेएनवी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सभी छात्रों के लिए निशुल्क है।
पात्रता:-
- किसी जिले में कक्षा 5 में पढ़ने वाला उसी जिले में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
- अभ्यर्थी के लिए वर्ष 2025 के दौरान जिस जिले से आवेदन करना है । उस जिले के सरकारी स्कूल से कक्षा 5वी की पढ़ाई करनी होगी।
- सत्र 2024-25 से पहले कक्षा पांचवी पास करने वाला अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय प्रवेश 2024 के लिए पात्र नहीं होगा
- जिले की 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्र से अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएगी । शेष सीटे खुली है और चयन मानदंडों के अनुसार जिले के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के उम्मीदवारों से योग्यता के आधार पर भरी जाएगी ।
आवेदन कैसे करें:-
JNVST कक्षा-6 प्रवेश: चयन के बाद आवश्यक दस्तावेज
- जन्मतिथि का प्रमाण:- संबंधित का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र की प्रति।
- NVS की शर्तों के अनुसार पात्रता का प्रमाण।
ग्रामीण कोटा के तहत प्रवेश चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए माता-पिता को सक्षम प्राधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा, कि बच्चे ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल में कक्षा तीन,चार और पांच की पढ़ाई की है।
- आधार कार्ड:- चयनित उम्मीदवार को आधार कार्ड की एक प्रति जमा करनी होगी।
- कक्षा 3,4 और 5 के अध्ययन विवरण के संबंध में स्कूल के प्रधान अध्यापक द्वारा प्रमाण पत्र।
- मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो।
- श्रेणी या जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो(SC/ST/OBC) ।
फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना:-
निम्न फोटो एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना है
1. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स जिसका आकार 10-100kb एवं JPEG/jpg फॉर्मेट में होना चाहिए।
2. आवेदक के हस्ताक्षर जिसका आकार 10-100kb एवं JPEG/jpg फॉर्मेट में होना चाहिए।
3. आवेदक के माता-पिता के हस्ताक्षर जिसका आकार 10-100kb एवं JPEG/jpg फॉर्मेट में होना चाहिए।
4. आवेदक एवं उसके माता-पिता द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट जिसका आकार 50-300kb एवं JPEG/jpg फॉर्मेट में होना चाहिए।
महत्वपूर्ण दिनांक
Activity | imp dates |
---|---|
आवेदन प्रारंभ की तिथि। | 16-07-2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 16-09-2024 |
परीक्षा दिनांक | 18-01-2025 |
जेएनवीएसटी 2025 प्रवेश परीक्षा (पहाड़ी क्षेत्रों के लिए | 12-04-2025 |
JNVST-2025 प्रवेश पत्र | जनवरी 2025 |
JNVST-2025 Result | March 2025 |
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश अधिसूचना जारी | 16-07-2024 |
आवश्यक लिंक:-
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- NVS द्वारा जारी विवरणिका 2024 व ऑफीशियली नोटिफिकेशन के लिए यहां पर क्लिक करें।
- STUDY CERTIFICATE (प्रमाण-पत्र) डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
परीक्षा पैटर्न :-
चयन परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी समय 11:30 बजे से दोपहर 1:30 तक होगा और इसमें केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के तीन खंड होंगे 100 अंक के लिए सभी 80 प्रश्न है |
विषय | प्रश्न | अंक | समय |
---|---|---|---|
Mental Ability | 40 | 50 | 60 Minute |
Arithmetic | 20 | 25 | 30 Minute |
language() | 20 | 25 | 30 Minute |
Total | 80 | 100 | 2 Hours |
नवोदय विद्यालय में मिलने वाली सुविधाएं एवं लाभ
- आवासीय सुविधा
- भोजन सुविधा
- शिक्षा
- पाठ पुस्तक
- वर्दी
- लेखन सामग्री जैसे कलम, पेंसिल, रबर स्केल ज्यामिति बॉक्स नोटबुक स्कूल बैग आदि
- दैनिक प्रयोग की सामग्री जैसे नहाने का साबुन कपड़े धोने का साबुन दूध पेस्ट टूथब्रष्ट शू पॉलिश केश तेल कपड़ों की धुलाई एवं स्त्री लड़कियों के लिए सेनेटरी नैपकिन आदि
- जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों पर होने वाले निम्न खर्च भी नवोदय विद्यालय समिति द्वारा की बहन किए जाते हैं।
- चिकित्सा खर्च।
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शुक्ल।
- तृतीय वातानुकूलित ट्रेन /बस से विद्यार्थियों के यात्रा का खर्च।
रिजल्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
FAQs
प्रश्न-परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आयेंगे?
उत्तर- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) में मुख्यतः वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न ही पूछें जाएँगे।
प्रश्न- चयन परीक्षा की अवधि कितनी होगी?
उत्तर- चयन परीक्षा की अवधि 2 घण्टे होगी। परीक्षा की शुरुआत सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 तक होगी।
प्रश्न- परीक्षा कितने खंडों में विभाजित होगी?
उत्तर- परीक्षा तीन भागो या खंडों में विभाजित होगी जिसमें केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों ही पूछें जाएँगे।
प्रश्न- तो क्या प्रत्येक अभ्यर्थी को 3 परीक्षा पुस्तिकाएँ दी जायेगी?
उत्तर- प्रत्येक अभ्यर्थी को 3 खण्डों की एक ही परीक्षा पुस्तिका दी जायेगी। दिव्यांग अभ्यर्थी (भिन्न रूप से सक्षम विद्यार्थियों) को 40 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
प्रश्न- अभ्यर्थी को परीक्षा में कोनसी भाषा की परीक्षा पुस्तिका दी जाएगी ?
उत्तर- अभ्यर्थी को परीक्षा में उसी भाषा की परीक्षा पुस्तिका दी जाएगी जिस भाषा का उल्लेख अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में किया गया होगा।
प्रश्न- यह कितने अंकों की परीक्षा होगी?
उत्तर- यह 100 अंकों की परीक्षा होगी।
प्रश्न- कुल कितने प्रश्न पूछे जाएँगे?
उत्तर- प्रश्नों की कुल संख्या 80 होगी।
प्रश्न- किस विषय पर कितने प्रश्न पूछे जाएँगे?
उत्तर- मानसिक योग्यता से जुड़े 40 प्रश्न, अंकगणित से जुड़े 20 प्रश्न और भाषा से जुड़े 20 प्रश्न होंगे।
प्रश्न- किस विषय पर कितने नंबरों या अंकों के प्रश्न पूछे जाएँगे?
उत्तर- इसमें मानसिक योग्यता(Mental Ability) से जुड़े 50 अंकों के प्रश्न होंगे। अंकगणित(Arithmatic) से जुड़े 25 अंकों के प्रश्न होंगे। भाषा(Language) से जुड़े 25 अंकों के प्रश्न होंगे।
प्रश्न -प्रवेश परीक्षा कब होगी ?
उत्तर-प्रवेश परीक्षा दिनांक 18 जनवरी 2025 को होगी
प्रश्न -नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश 2025-26 के लिए कौन
आवेदन कर सकता है?
उत्तर--जिन छात्रों का जन्म 01 मई 2013 से पहले और
31 जुलाई 2015 के बाद नहीं हुआ है और शैक्षणिक वर्ष 2025-26
के लिए 5वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, वे एनवीएस प्रवेश 2025-26 के
लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न - एनवीएस कक्षा 6 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर--नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश 2025 ऑनलाइन आवेदन
की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।
प्रश्न -जेएनवीएसटी 2025 आवेदन शुल्क क्या है?
उत्तर--जेएनवीएसटी 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सभी
श्रेणियों के लिए कोई आवेदन नहीं है।
प्रश्न -जेएनवीएसटी 2025 परीक्षा तिथि क्या है?
उत्तर--18 जनवरी 2025