Child Care And Education | शिशु की प्रारंभिक देखभाल और शिक्षा |
बाल देखभाल और शिक्षा विषय से सम्बंधित महत्वपूर्ण वनलाइनर एवं तथ्यात्मक जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से प्राप्त होगी। इस विषय से संबंधित पूर्व परीक्षाओ जैसे पर्यवेक्षक भर्ती,शिक्षक भर्ती सहित इस पाठ्यक्रम से संबंधित अन्य परीक्षओ में आए हुए प्रश्न पत्रों को भी इसमें शामिल किया गया है।
1.नवजात शिशु में लगभग कितनी हड्डियां होती हैं⇒270
2.पेनेथ कोशिकाएं कहां पाई जाती हैं
⇒लीवर कुन की क्रिप्ट में
3.पेप्सिन क्या है
⇒एंजाइम
4.एड्स किससे संबंधित है?
⇒वायरस से
5.प्रतिभावान बालक की बुद्धि लब्धि(I Q)कितनी होतीहै
⇒120
6.WHO का पूरा नाम है
⇒ विश्व स्वास्थ्य संगठन
7.सूझ का सिद्धांत किसने दिया था।
⇒कोहलर
8.नवजात शिशु में रक्त जमने के लिए मुख्य तत्व कौन सा है
⇒विटामिन K
9.अनुभव एवं प्रशिक्षण के द्वारा व्यवहार में परिवर्तन होने को क्या कहते हैं
⇒सीखना
10.समाजीकरण में बाधक तत्व कौन से हैं
⇒माता-पिता का व्यवहार,असुरक्षा,अनुशासन
11.बीज अवस्था किस अवस्था से संबंधित है
⇒ डिम्ब अवस्था से
12.वंशानुक्रम का प्रभाव कौन सा है
⇒शारीरिक लक्षण,सामाजिक स्तर,चरित्र
13.कुपोषण पर नियंत्रण किस योजना का उद्देश्य है
⇒बाल शक्ति योजना
14.कोलेस्ट्रम किस्से संबंधित है
⇒माता का दूध से15.पेनेथ कोशिकाएं कहां पाई जाती हैं
⇒ लीवर कुन की क्रिप्ट में
16.किंडर गार्टन पद्धति की शिक्षण सामग्री है
⇒उपहार, मातृखेल,गीत, किंडरगार्डन शब्द का अर्थ है बच्चों का बगीचा इसका उद्देश्य बच्चों को फ्री स्कूल अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करना है।
17.किसी भी प्रक्रिया को नए या अलग तरीके से करने की विधि का नाम है।
⇒सृजनात्मकता
18.सूझ का सिद्धांत किसने दिया था
⇒कोहलर
19.भाषा सीखने के साधन हैं।
⇒अनुकरण, खेल, कहानी सुनना,
20. चेतना केंद्र विद्यालय शारीरिक विकलांग बालकों की शिक्षा हेतु कहां स्थित है
⇒लखनऊ
21.व्यक्तित्व संबंधित होता है
⇒परसोना से (परसोना शब्द से ही पर्सनालिटी शब्द का उद्गम हुआ है)
22.विशेष शिक्षाविद तथा स्कूल किन बालकों के लिए हे ⇒विशिष्ट बालक
22.विशिष्ट बालक
⇒विशिष्ट बालक मंदबुद्धि एवं मानसिक रूप से कम विकसित होते हैं इनमें समझ व सीखने की क्षमता सामान्य से कम होती है
23.पूर्ण शालेय शिक्षा के जन्मदाता कौन हैं
⇒मैकमिलन बहन
24.नवजात का शाब्दिक अर्थ क्या होता है
⇒नया(इस शब्द का प्रयोग एक माह से कम उम्र के बच्चों के लिए किया जाता है)
25.नवजात शिशु की आयु कितनी होती है
⇒10 दिन (इस वर्ग में जीरो दिन से 10 दिन तक की उम्र वाले बच्चों को रखा गया है)
26.अंधे बालको को शिक्षित करने हेतु विशिष्ट तरीका कौन सा है
⇒ब्रेल लिपि:-इस अतिथि का आविष्कार 1821 में एक फ्रांसीसी लेखक लुई ब्रेल(नेत्रहीन) ने किया था
27.जननी सुरक्षा योजना कब प्रारंभ की गई
⇒2011 में:- यही योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को संस्थापक प्रशव को बढ़ावा देना व मातृएवं नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना।
28.पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत कब की गई
⇒ 2 अक्टूबर 1999
29.मनोविज्ञान का उपयोग किस अपराध के लिए किया जाता है
⇒बाल अपराध:- इस अभियान में दीक्षित अथवा कम विकसित मानसिकता वाले बच्चों को प्रशिक्षित किया जाता है जिससे उन्हें सामाजिक रूप से सभ्य बनाया जा सके
30.घेंघा और क्रेटीनत(जडवामनता) किस पोषक तत्व की कमी के कारण होता है
⇒आयोडीन
31.डेंगू बुखार के दौरान शरीर में क्या कम हो जाता है
⇒प्लेटलेट
32.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है
⇒8 मार्च
33. संतुलित आहार में कार्बोहाइड्रेट से प्राप्त कुल केलोरी का कितना प्रतिशत के बीच होना चाहिए
⇒?.60-70%
34.इन्फ्लूएंजा की रोगोवर्धन अवधि या इनक्यूबेशन पीरियड कितने दिन की होती है
⇒1-7 दिन
35.वृद्धि, ऊर्जा, मरम्मत और रखरखाव के लिए शरीर को जिस पदार्थ की आवश्यकता होती है वह कौन सा है
⇒प्रोटीन:- प्रोटीन भोजन के पाचन व रक्त का थक्का बनाने में सहायक है।
36. यूनिसेफ के क्या कार्य हैं
⇒शिशु पोषण शिशु स्वास्थ्य शिशु शिक्षा उपरोक्त सभी
37.अनुवांशिक रोगी किससे संबंधित होता है।
⇒हीमोफीलिया
38.एकीकृत बाल विकास सेवाएं कब प्रारंभ की गई थी
⇒1975 में
39.ICPS के लक्ष्य
⇒विशिष्ट शाला का गठन, सामाजिक स्थिरता, जागरूकता(ICPS का फुल फॉर्म Integrated Child Protection Scheme.)
40.शुक्राणु एवं अंड कोशिका के समेकित होकर एक कोशिका बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
⇒निषेचन
41.बच्चे जिन दोषो के साथ जन्म लेते हैं उन्हें क्या कहा जाता है । ⇒जन्मजात अशक्तताएँ
42. सीखने का क्षेत्रीय सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया है।
⇒ लेविन,
43.गर्भस्थ शिशु का जीवन निर्भर करता है
⇒ अपरा(placenta) पर
45. एड्स फैलता है
⇒ विषाणु से
44.बालक के सीखने की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले तत्व हैं
⇒ प्रेरणा,प्रशंसा, पुरस्कार