मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना(Mukhya Mantri Medhavi Vidyarthi Yojna -MMVY) मध्य प्रदेश सरकार की एक प्रमुख योजना है,जिसका उद्देश्य मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए लिए प्रोत्साहन और आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत, वे छात्र जो कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक होते हैं उन्हें वित्तीय सहायता दी जाती है।इस योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70% या अधिक अंक प्राप्त किए हो अथवा सीबीएसई या ICSE द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85% या अधिक अंक प्राप्त किए हो एवं मध्य प्रदेश के निवासी होने के साथ उनके पिता या पालक की वार्षिक आय 6 लख रुपए से कम हो, ऐसे विद्यार्थियों को निम्नलिखित स्नातक स्तर की शिक्षा के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत शिक्षण शुल्क राज्य शासन द्वारा बहन किया जाएगा। योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर हेतु व्यय शुल्क के रूप में, प्रवेश शुल्क एवं वह वास्तविक शुल्क( मेंस शुल्क एवं काशन मनी को छोड़कर ) जो शुल्क विनियामक समिति अथवा मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग अथवा भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया हो, का ही भुगतान किया जाएगा।
1. इंजीनियरिंग हेतु जेईई मैंस(JEE MAIN) परीक्षा में रैंक 150000 के अंतर्गत होने की स्थिति में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस एवं अनुदान प्राप्त /अशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर डेढ़ लाख अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क जो भी काम हो।
2. मेडिकल की पढ़ाई हेतु नीट (NEET)प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केंद्र या राज्य शासन के मेडिकल या डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस या बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्य प्रदेश में स्थित प्राइवेट मेडिकल के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया हो । भारत सरकार के संस्थानों जिनमे स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त होता है के अभ्यर्थियों को भी पात्रता होगी।
3. विधि की पढ़ाई हेतु कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(CLAT) अथवा स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया हो।
4. भारत सरकार के समस्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थानों में संचालित ग्रैजुएट प्रोग्राम एवं इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम एवं डुएल डिग्री कोर्स जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी सम्मिलित है के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर ।
6.राज्य शासन के समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों( जिनमे प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता है) मैं प्रवेश प्राप्त करने पर।
मेधावी छात्रवृत्ति 2024 के अंतिम तिथि
पात्रता:-
1 अभी तक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
2 परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये या उससे कम होना चाहिए।
3 मध्य प्रदेश बोर्ड से कक्षा 12वीं में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो।
4 CBSE या ICSE बोर्ड के छात्रों के लिए कम से कम 85% अंक होना आवश्यक है।
योजना का लाभ
इस योजना के अंतर्गत छात्रों को विभिन्न उच्च शिक्षण पाठ्यक्रम जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, कानून, प्रबंधन और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
राज्य शासन के सभी कॉलेज एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय जिनमे बीएससी, बीए, बीकॉम, तथा स्नातक स्तर के अन्य सभी पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देय शुल्क का वहन राज्य शासन द्वारा किया जाएगा।
कवर किए गए पाठ्यक्रम:
इंजीनियरिंग (B.Tech/B.E.),मेडिकल (MBBS/BDS),लॉ (BA LLB),प्रबंधन (MBA)
फार्मेसी (B.Pharm),नर्सिंग (B.Sc Nursing),अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे B.Sc, BCA, BBA आदि।
योजना के नोडल विभाग:-
तकनीकी शिक्षा
आवेदन प्रक्रिया
आवेदक को मध्य प्रदेश के पोर्टल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
प्रवेश निशुल्क होगा।
पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in/ पर निर्धारित तिथि में आवेदन करना होगा ।
आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट https://www.medhavikalyan.mp.gov.in/MMVY.aspx
वित्तीय सहायता
सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पूरी फीस सरकार द्वारा बहन की जाएगी एवं निजी कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अधिकतम डेढ़ लाख रुपये प्रतिवर्ष की वित्तीय सहायता दी जाएगी
आवश्यक दस्तावेज
कक्षा 12 की अंकसूची
आवेदक का आधार कार्ड
मध्य प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र ( 6 लाख रुपए से कम)
बैंक खाता विवरण
पासपोर्ट साइज फोटो
योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपने शैक्षिक करियर में आगे बढ़ सके और वित्तीय समस्याओं के कारण अपनी पढ़ाई ना छोड़े योजना से राज्य में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन मिलता है और राज्य के होनहार छात्रों को मदद मिलती है।
FAQs
Q.1 मेधावी विद्यार्थी योजना हेतु क्या पात्रता है?
Ans. एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं में 17% या अधिक अथवा सीबीएसई आईसीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं
बोर्ड परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त की हो एवं मध्य प्रदेश के निवासी हो जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए
प्रतिवर्ष है।
Q.2 मेधावी छात्र योजना में कितने पैसे मिलते हैं?
Ans. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा डेढ़ लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाती है।
Q.3 मेधावी छात्रवृत्ति 2024 के अंतिम तिथि क्या है?
Ans.04 जुलाई 2024