करंट अफेयर्स 2024 के अंतर्गत माह नवम्बर -24 के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय,अन्तराष्ट्रीय घटनाओं व खेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नों का संकलन किया गया हे | जो SI, Constable,Bank,रेलवे,SSC,Psc,Upsc,Tet,जेसे अन्य समस्त प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स का संकलन यहाँ पर दिया जा रहा हे | माह नवम्बर -2024 में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर गठित होने वाली घटनाओं एवं खेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी वन लाइनर के रूप में यहां पर प्राप्त होगी । इस पेज का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए करंट अफेयर्स की जानकारी से अपडेट करना हे |
Q.1 RBI के पास भारत का कुल स्वर्ण भंडार कितना है?
(a) 854.73 मीट्रिक टन
(b) 800.70 मीट्रिक टन
(c) 700.73 मीट्रिक टन
(d) 750.70 मीट्रिक टन
Q.2 भारत का पहला एनालॉग अंतरिक्ष मिशन किस स्थान पर लॉन्च किया गया ?
(a) हेदराबाद
(b) श्री हरिकोटा
(c) लेह, लद्दाख
(d) बंगलौर
Q.3 SAFF महिला चैंपियनशिप 2024 किसने जीती ?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) चीन
(d) बांग्लादेश
Q.4 वयस्कों के लिए WHO ने नमक की कितनी मात्रा सिफारिश की हे?
(a) 4 ग्राम /दिन नमक
(b) 6 ग्राम /दिन नमक
(c) 5 ग्राम /दिन नमक
(d) 7 ग्राम /दिन नमक
Q.5 हाल ही में रक्षा सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
(a) संजय सिंह
(b) राजेश कुमार सिंह
(c) राकेश कुमार
(d) जय शंकर
Ans.1(a),2(c),3(d),4(c),5(b )
(a) जे बाइडन
(b) डोनाल्ड ट्रम्प
(c) एम.क्लिंटन
(d) कमला हैरिस
(a) बजरंग पुनिया
(b) विजय कुमार
(c) मंदीप जांगड़ा
(d) विजेंदर सिंह
(a) रूस
(b) भारत
(c) चीन
(d) अमेरिका
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) चीन
(d) बांग्लादेश
(a) लद्दाख
(b) चंडीगढ़
(c) नई दिल्ली
(d) अम्बाला
Q.11 वर्ल्ड डायबिटीज डे प्रतिवर्ष मनाया जाता है?
(a) 10 नवंबर को
(b) 12 नवंबर
(c) 14 नवंबर
(d) 15 नवंबर
Q.12 नई दिल्ली में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किसने किया?
(a) पियुष गोयल
(b) अमित शाह
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) द्रोपती मुर्मू
Q.13 राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) जस्टिस सूर्यकांत
(b) जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़
(c) जस्टिस संजीव खन्ना
(d) जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई
Q.14 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) दिल्ली
(b) बाकू
(c) लन्दन
(d) न्यूयार्क
(a) थाईलेंड
(b) वियतनाम
(c) फ्रांस
(d) इंडोनेशिया
Ans.11(c),12(a),13(d ),14(b),15(d)