आधुनिक भारत का इतिहास भारत के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिवर्तन का युग है, जो 18वीं शताब्दी के अंत से शुरू होकर आजादी के संघर्ष तक फैला है। इस काल में भारत पर ब्रिटिश शासन का प्रभुत्व स्थापित हुआ, जिसने देश की पारंपरिक व्यवस्था को गहराई से प्रभावित किया। ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय समाज में सुधार आंदोलनों का उदय हुआ, जैसे राजा राममोहन राय द्वारा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ प्रयास और दयानंद सरस्वती, ज्योतिबा फुले तथा अन्य सुधारकों के प्रयास। इसी काल में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का जन्म हुआ, जिसमें महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह और जवाहरलाल नेहरू जैसे नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह युग औद्योगिकीकरण, आधुनिक शिक्षा और प्रेस के विकास का भी साक्षी है। आधुनिक भारत का इतिहास हमें स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना की प्रेरणा देता है। यह काल भारत को एक नई पहचान और दिशा प्रदान करता है।
आधुनिक भारत का इतिहास (Modern Indian History) – महत्वपूर्ण MCQ
1. भारत में अंग्रेजों द्वारा पहली फैक्ट्री कब और कहाँ स्थापित की गई थी?
(A) 1609, सूरत
(B) 1611, मद्रास
(C) 1612, सूरत
(D) 1613, बंबई
2. प्लासी की लड़ाई कब हुई थी?
(A) 1757
(B) 1764
(C) 1775
(D) 1781
3. किस संधि के तहत बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी अधिकार अंग्रेजों को प्राप्त हुए?
(A) अलिनगर की संधि
(B) इलाहाबाद की संधि
(C) अमृतसर की संधि
(D) बक्सर की संधि
4. भारत में पहला गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड क्लाइव
(C) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(D) लॉर्ड कार्नवालिस
5. ‘स्थायी बंदोबस्त’ किसने लागू किया था?
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) लॉर्ड बेंटिक
(D) लॉर्ड डलहौजी
Ans.1(c)2(a)3(b)4(c)5(b)
1. 'स्वदेशी आंदोलन' कब शुरू हुआ? (A) 1905 (B) 1919 (C) 1920 (D) 1930 2. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था? (A) 1915 (B) 1917 (C) 1919 (D) 1921 3. 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' कब शुरू हुआ? (A) 1920 (B) 1922 (C) 1930 (D) 1942 4. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ? (A) 1919 (B) 1929 (C) 1942 (D) 1947 5. भारत को स्वतंत्रता कब मिली? (A) 15 अगस्त 1947 (B) 26 जनवरी 1950 (C) 23 मार्च 1947 (D) 18 जुलाई 1947 1(a)2(c)3(c)4(c)5(a)