Biology Gk In Hindi | Biology Mcq | जीव विज्ञान सामान्य अध्ययन | जीव विज्ञान Gk | Biology Gk questions in hindi |

जीव विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण विषय है। Biology gk (जीव विज्ञान) से संबंधित प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, बैंक, बीमा, रेलवे, पुलिस, राज सेवा,TET, इत्यादि परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए यहां पर पूर्व परीक्षाओं में शामिल प्रश्नों को भी यहां पर शामिल किया गया है मुझे पूर्ण विश्वास है,जीव विज्ञान से संबंधित यह प्रश्न काफी उपयोगी साबित होंगे।

                               SET-A

1. मनुष्य की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?  
(A) अग्न्याशय  
(B) यकृत  
(C) वृक्क  
(D) थायरॉइड  

2. मनुष्य में कुल कितने गुणसूत्र होते हैं?  
(A) 44  
(B) 46  
(C) 48  
(D) 42  

3. मनुष्य की सबसे बड़ी पेशी कौन सी है?  
(A) बाइसेप्स  
(B) ग्लूटियस मैक्सिमस  
(C) डेल्टॉइड  
(D) ट्राइसेप्स  

4.मानव ह्रदय में कुल कितने कक्ष होते हैं?  
(A) 2  
(B) 3  
(C) 4  
(D) 5  

5.डीएनए की खोज किसने की?  
(A) वाटसन और क्रिक  
(B) डार्विन  
(C) मेंडेल  
(D) लीनियस  

1(b). 2(b). 3(b). 4(c). 5(a)

 6.रक्त का शुद्धिकरण किस अंग द्वारा होता है?  
(A) हृदय  
(B) वृक्क  
(C) यकृत  
(D) फेफड़े  

7. एंटीबायोटिक पेनिसिलिन की खोज किसने की थी?  
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग  
(B) लुई पाश्चर  
(C) रॉबर्ट कोच  
(D) चार्ल्स डार्विन  

8. शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?  
(A) फीमर  
(B) स्टेप्स  
(C) ह्यूमरस  
(D) रेडियस  

 9. इंसुलिन हार्मोन किस अंग से निकलता है?  
(A) यकृत  
(B) अग्न्याशय  
(C) वृक्क  
(D) थायरॉइड  

10. मलेरिया रोग किसके काटने से फैलता है?  
(A) नर एनोफिलीज मच्छर  
(B) मादा एनोफिलीज मच्छर  
(C) नर क्यूलेक्स मच्छर  
(D) मादा क्यूलेक्स मच्छर 

6(b). 7(a). 8(b). 9(b). 10(b)

11.पौधों में जल का परिवहन कौन करता है?  
(A) फ्लोएम  
(B) जाइलम  
(C) स्टोमाटा  
(D) क्लोरोफिल  

12. प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक तत्व कौन सा है?  
(A) ऑक्सीजन  
(B) नाइट्रोजन  
(C) कार्बन डाइऑक्साइड  
(D) हाइड्रोजन  


13.हीमोग्लोबिन किसमें पाया जाता है?  
(A) RBC  
(B) WBC  
(C) प्लेटलेट्स  
(D) प्लाज्मा  


14. मनुष्य की सबसे लंबी हड्डी कौन सी है?  
(A) ह्यूमरस  
(B) फीमर  
(C) टिबिया  
(D) अल्ना  


15. किस विटामिन की कमी से रतौंधी होती है?  
(A) विटामिन A  
(B) विटामिन B  
(C) विटामिन C  
(D) विटामिन D  

11(b). 12(c). 13(a). 14(b). 15(a)

16. मनुष्य के शरीर में कुल कितने दांत होते हैं?  
(A) 28  
(B) 30  
(C) 32  
(D) 34  


17. प्लासेंटा किसमें पाया जाता है?  
(A) पक्षी  
(B) उभयचर  
(C) सरीसृप  
(D) स्तनधारी  


18.थायरॉइड ग्रंथि कौन सा हार्मोन स्रावित करती है?  
(A) ऐड्रिनालिन  
(B) थायरॉक्सिन  
(C) इंसुलिन  
(D) ऑक्सिटोसिन  


19.मानव शरीर का सामान्य तापमान क्या होता है?  
(A) 37°C  
(B) 39°C  
(C) 35°C  
(D) 36°C  


20.रक्त समूह की खोज किसने की थी?  
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग  
(B) कार्ल लैंडस्टीनर  
(C) चार्ल्स डार्विन  
(D) वाटसन  


16(c). 17(d). 18(b)  19(a)  20(b)

21.DNA का पूरा नाम क्या है?  
(A) डाइऑक्सीराइबोन्यूक्लिक अम्ल  
(B) डबल न्यूक्लिक अम्ल  
(C) डायनासोर न्यूक्लिक अम्ल  
(D) डायोन्यूक्लिक अम्ल  


22.RBC का जीवन काल कितना होता है?  
(A) 100 दिन  
(B) 120 दिन  
(C) 140 दिन  
(D) 90 दिन  


23.कौन-सी ग्रंथि 'मास्टर ग्रंथि' कहलाती है?  
(A) थायरॉइड  
(B) पियूष ग्रंथि  
(C) एड्रिनल  
(D) यकृत  


24.सबसे बड़ी कोशिका कौन सी होती है?  
(A) न्यूरॉन  
(B) अंडाणु  
(C) RBC  
(D) Sperm  


25.मछली श्वसन करती है-  
(A) फेफड़े से  
(B) स्किन से  
(C) गलफड़े से  
(D) मुख से  

21(a)  22(b)  23(b)  24(b)  25(c)

                             SET-B

1.सबसे बड़ा स्तनपायी कौन है?  
(A) अफ्रीकी हाथी  
(B) नीला व्हेल  
(C) गैंडा  
(D) शुतुरमुर्ग  


2. विटामिन K की कमी से क्या होता है?  
(A) रक्त का थक्का नहीं बनता  
(B) दृष्टि कमजोर होती है  
(C) हड्डियाँ कमजोर होती हैं  
(D) मांसपेशियों में दर्द होता है  


3. कुत्ते में पसीने की ग्रंथियाँ कहाँ होती हैं?  
(A) त्वचा में  
(B) पंजों में  
(C) पूंछ में  
(D) जीभ में  


4.मनुष्य के शरीर में ऊर्जा का भंडारण किस रूप में होता है?  
(A) प्रोटीन  
(B) वसा  
(C) कार्बोहाइड्रेट  
(D) विटामिन  

5.सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर कौन है?  
(A) शेर  
(B) हिरण  
(C) चीता  
(D) घोड़ा  

1(b)2(a)3(b)4(b)5(c)

6. रक्त में कौन-सा घटक रोगों से रक्षा करता है?  
(A) RBC  
(B) WBC  
(C) प्लेटलेट्स  
(D) प्लाज्मा  


7.  मानव शरीर में रक्त का रंग लाल क्यों होता है?  
(A) हीमोग्लोबिन  
(B) ग्लूकोज  
(C) प्रोटीन  
(D) वसा  


8. मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन-सा है?  
(A) सेरीब्रम  
(B) सेरिबेलम  
(C) मेडुला  
(D) पियूषिका  


9. पौधों में जल का उत्सर्जन किसके द्वारा होता है?  
(A) क्लोरोफिल  
(B) जाइलम  
(C) फ्लोएम  
(D) स्टोमाटा  


10. मनुष्य की पाचन क्रिया में सबसे लंबा अंग कौन सा है?  
(A) आमाशय  
(B) छोटी आंत  
(C) बड़ी आंत  
(D) यकृत  

6(b)7(a)8(a)9(d)10(b)

11. हृदय का कार्य क्या है?  
(A) रक्त शुद्ध करना  
(B) रक्त का संचार करना  
(C) ऑक्सीजन बनाना  
(D) पोषण देना  


12. कौन-सा अंग रक्त से यूरिया को फिल्टर करता है?  
(A) हृदय  
(B) वृक्क  
(C) यकृत  
(D) फेफड़े  


13.पाचन एंजाइम 'टायलिन' कहाँ पाया जाता है?  
(A) पेट  
(B) लार में  
(C) छोटी आंत  
(D) बड़ी आंत  


14. कौन-सा विटामिन सूर्य के प्रकाश से प्राप्त होता है?  
(A) विटामिन A  
(B) विटामिन C  
(C) विटामिन D  
(D) विटामिन K  


15. कौन-सा जीव एक कोशिकीय है?  
(A) अमीबा  
(B) मछली  
(C) मेंढक  
(D) मनुष्य 

11(b)12(b)13(b)14(c)15(a)

16.मानव शरीर में सबसे ज्यादा किस तत्त्व की मात्रा होती है?  
A) लोहा  
B) कैल्शियम  
C) कार्बन  
D) ऑक्सीजन  


17. लाल रक्त कोशिका में कौन-सा केन्द्रक नहीं होता?  
A) मनुष्य  
B) मेंढक  
C) पक्षी  
D) मछली  


18. सबसे पुरानी ज्ञात जीवित कोशिका किसमें पाई जाती है?  
A) बैक्टीरिया  
B) अमीबा  
C) वायरस  
D) कवक  


19.जंतुओं के शरीर में ऊर्जा की इकाई कौन-सी होती है?  
A) जूल  
B) कैलोरी  
C) वाट  
D) हर्ट्ज  


20. रक्त में अधिक CO₂ होने पर क्या होता है?  
A) PH बढ़ता है  
B) PH घटता है  
C) PH अपरिवर्तित रहता है  
D) कोई प्रभाव नहीं  


16(d)17(a)18(a)19(b)20(b)

21.मनुष्य का मस्तिष्क कितने भागों में विभाजित होता है?  
A) 2  
B) 3  
C) 4  
D) 5  


22. यकृत में कौन सा विटामिन संग्रहित रहता है?  
A) विटामिन A  
B) विटामिन B  
C) विटामिन C  
D) विटामिन D  


23. मनुष्य का सामान्य ब्लड ग्रुप सबसे अधिक होता है?  
A) A  
B) B  
C) O  
D) AB  


24.सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?  
A) थायरॉइड  
B) अग्न्याशय  
C) यकृत  
D) पियूषिका  


25.  सबसे छोटा जीव कौन सा है?  
A) बैक्टीरिया  
B) वायरस  
C) कवक  
D) प्रोटोजोआ  

21(b)22(a)23(c)24(c)25(b)