Polity Gk in hindi। Polity Gk Questions answer । राजनीति विज्ञान जीके ।

 

राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्नों में संविधान, शासन व्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय संबंध और नागरिक शास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल होते हैं,
राजनीति विज्ञान के एमसीक्यू UPSC, MPPSC, SSC, रेलवे, बैंकिंग, NDA, CDS, UGC-NET, शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET), पुलिस भर्ती, और विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए आवश्यक होते हैं। यहाँ पर राजनीति शास्त्र (Political Science) के कुछ महत्वपूर्ण MCQ प्रश्न। ये प्रश्न कक्षा 12 और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हो सकते हैं:

1. भारत का संविधान कब लागू हुआ था?
A) 15 अगस्त 1947  
B) 26 जनवरी 1950  
C) 26 नवंबर 1949  
D) 2 अक्टूबर 1950  


2. भारत में संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
A) डॉ. भीमराव अंबेडकर  
B) राजेंद्र प्रसाद  
C) जवाहरलाल नेहरू  
D) सच्चिदानंद सिन्हा  


3. राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल कितना होता है?  
A) 4 वर्ष  
B) 5 वर्ष  
C) 6 वर्ष  
D) आजीवन  


4. भारत में राष्ट्रपति को निर्वाचित कौन करता है?  
A) लोकसभा  
B) राज्यसभा  
C) संसद और राज्य विधानसभाएं  
D) जनता द्वारा प्रत्यक्ष मतदान  


5. 'संघीय प्रणाली' शब्द का उल्लेख भारतीय संविधान में कहां मिलता है?
A) प्रस्तावना  
B) अनुच्छेद 1  
C) सातवीं अनुसूची  
D) संविधान में नहीं  


1(b)2(b)3(c)4(c)5(d)

6. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे? 
A) महात्मा गांधी  
B) जवाहरलाल नेहरू  
C) राजेंद्र प्रसाद  
D) वल्लभभाई पटेल  


7. भारत में न्यायपालिका किस प्रकार की है?
A) स्वतंत्र  
B) कार्यपालिका के अधीन  
C) संसद के अधीन  
D) राष्ट्रपति के अधीन  


8. 'लोकतंत्र' का अर्थ क्या है?
A) राजाओं का शासन  
B) जनता का शासन  
C) धर्म का शासन  
D) सैन्य शासन  


9. संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है? 
A) धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, गणराज्य  
B) लोकतांत्रिक, गणराज्य  
C) संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य  
D) इनमें से कोई नहीं  


10. भारत का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?  
A) प्रधानमंत्री  
B) राष्ट्रपति  
C) लोकसभा अध्यक्ष  
D) मुख्य न्यायाधीश  


6(b)7(a)8(b)9(c)10(b)