1.कार्यक्रम :- बी.एड. (विशेष शिक्षा – दूरस्थ शिक्षा) 2.5 वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2025-28
प्रवेश सूचना
2.स्वीकृत सीट व समयावधि :-- 500,न्यूनतम 02 वर्ष 6 माह, अधिकतम 5 वर्ष
3. पात्रता:-- स्नातक / स्नातकोतर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो। तकनीकी अथवा समतुल्य अर्हता वाले पाठ्यक्रम के लिये 55% अंकों की अनिवार्यता है, निम्नानुसार योग्यता होने पर छात्र को 10 अंक का लाभांश प्रवेश परीक्षा में दिया जाएगा-
1 निशक्त संतान होने पर माता-पिता को ।
2 किसी गान्यता प्राप्त संस्था से निशक्तजन का प्रमाण पत्र होने की स्थिति में।
3 आर. सी आई द्वारा प्राप्त डिप्लोमा या डिग्री होने की स्थिति में।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्गों के लिए स्थान आरक्षण सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर म.प्र. शासन के नियमानुसार होगा।
4. प्रवेश के मानदण्ड:- प्रवेश परीक्षा (90 अंक) में अर्जित प्राप्तांक (जिसमें सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता, शैक्षिक अभिरूचि एवं दिव्यांगता ज्ञान पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेगें तथा प्रवेश परीक्षा में माइनस मार्किंग होगी)
5 प्रवेश परीक्षा तिथि एवं समय:--Computer Based Test With SD100 (Without Isolation) ऑनलाईन केन्द्रों पर दिनांक 10.06.2025 को प्रातः 09.00 से 10.30 बजे तक आयोजित होगी। mponline पर मॉक टेस्ट के लिए लिंक उपलब्ध रहेगी।
6. प्रवेश सूची:--प्रवेश हेतु पात्र सभी अभ्यार्थियों को एस.एम.एस / एमपी ऑनलाइन के माध्यम से सूचित किया जावेगा तथा प्रावीण्य सूची विवि की बेवसाइट www.mpbou.edu.in पर भी उपलब्ध होगी।
7. अभिलेख सत्यापन;--परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत काउन्सलिंग के लिए ऑनलाईन पंजीयन करना होगा। अध्ययन केन्द्रों पर अभिलेखों का सत्यापन किया जायेगा तदुपरांत ऑनलाईन काउन्सलिंग के माध्यम से अध्ययन केन्द्र आवंटित किये जायेगें। प्रवेश उपरांत अध्ययन केन्द्र परिवर्तित नहीं होगा।
8. सम्पर्क कार्यक्रम:-सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश काउंसलिंग उपरांत मध्यप्रदेश में स्थित विभिन्न अध्ययन केन्द्रों पर वर्ष में दो बार किया जायेगा।
9. पाठ्यक्रम शुल्क;--बी.एड. (विशेष शिक्षा) हेतु के 36000/-(रू. छत्तीस हजार मात्र) निर्धारित है। पाठ्यक्रम शुल्क की राशि काउंसिलिंग के समय ऑनलाइन को माध्यम से कुलसचिव म.प्र.भोज मुक्त दि.वि. भोपाल को देय होगी। प्रवेश उपरांत शुल्क राशि वापस नहीं की जायेगी।
10. आवेदन का तरीका एवं माध्यम:----
आवेदन पत्र एवं विवरण mponline की Website https://mpbou.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक पात्र आवेदक एमपी ऑनलाईन द्वारा निर्धारित रुपये 800/- नामांकन एवं प्रवेश परीक्षा शुल्क रुपये 50 पोर्टल फीस (जो कि वापस नहीं होगा) जमा कर दिनाँक 05 अप्रैल 2025 से 05 मई 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कंवल mponline के माध्यम से ही स्वीकार किया जावेगा। प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व आवेदक पूरी तरह सुनिश्चित कर लें कि यह वांछित कार्यक्रम में प्रवेश की पात्रता / योग्यता रखता है एवं उसके द्वारा आवेदन में दी जा रही जानकारियों पूर्णतः सत्य है जिसके सत्यापन के लिए उसके पास आवश्यक दस्तावेज हैं। दर्ज जानकारी में किसी भी स्तर पर असत्य पाये जाने पर विश्वविद्यालय को प्रवेश निरस्त करने का अधिकार होगा एवं शुल्क वापस नहीं होगी। ऑनलाइन फार्म की प्रति (प्रिंट) काउन्सलिंग एवं दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करनी होगी, प्रवेश संबंधी समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेवसाइट www.mpbou.edu.in पर भी उपलब्ध है।
नोट ;-- 1.बी एड (विशेष शिक्षा) ऑनलाईन प्रवेश परीक्षा केन्द्र की जानकारी mponline के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने पर परीक्षा के 03 दिवस पूर्व प्राप्त हो सकेगी ।
2.बी एड (विशेष शिक्षा) अध्ययन केन्द्रों के नाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर www.mphou.edu.in उपलब्ध है।
3. प्रवेश परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नही है।
4.प्रवेश उपरांत अध्ययन केन्द्र परिवर्तित नहीं होगा।
अधिकृत नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करे
आवेदन व अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे