General Knowledge Question Answer | Geography Gk | | भूगोल वस्तुनिष्ठ |

| Geography Gk |भूगोल वस्तुनिष्ठ  | 

 वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं के बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होते हैं | परीक्षा चाहे वह राज्य स्तरीय परीक्षा हो अथवा केंद्र स्तरीय परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं| सामान्यत: देखा गया है कि कई प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए भूगोल के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आपके अभ्यास के लिए यहां पर दिए जा रहे हैं भुगोल  एक महत्वपूर्ण विषय है सामान्य ज्ञान का भुगोल के यह वस्तुनिष्ठ प्रश्न आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए आपकी सफलता में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे मेरा यह प्रयास होगा की आपको अधिक से अधिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न त्रुटि रहित उपलब्ध कर पाऊं |
                        General Knowledge Question Answer | GK Mcq | सामान्य ज्ञान | Imp Gk Question | Geography Gk | भूगोल Gk |भूगोल वस्तुनिष्ठ  | Multiple Choice Question and answer |

          ----------भुगोल -------------

1. भारत के मध्य से होकर कौन सी रेखा गुजरती है |





ANSWER= (D) कर्क रेखा
Explain:-

 

2. पृथ्वी सूर्य से निकटतम कब होती है |





ANSWER= (B) 3 जनवरी
Explain:-


3. भूपर्पटी पर बहुतायत में कौन सा रासायनिक तत्व पाया जाता है |





ANSWER= (C) ऑक्सीजन
Explain:-

 

4. विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है |





ANSWER= (A) 22 अप्रैल
Explain:-

 

5. सौरमंडल का सबसे बड़ा एवं भारी ग्रह कौन सा है





ANSWER= (D) वृहस्पति
Explain:-

 

6. टाइटन सबसे बड़ा उपग्रह है किसका हे |





ANSWER= (A) शनि का
Explain:-

 

7. अरुण या यूरेनस को सूर्य की चारों ओर परिक्रमा करने में कितना समय लगता है ।





ANSWER= (C) 84 वर्ष
Explain:-

8. मनुष्य ने चंद्रमा पर अपना पहला कदम कब रखा था।





ANSWER= (A) 1969
Explain:-

 

9. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है ।





ANSWER= (D) 8 मिनिट
Explain:-

 

10. पृथ्वी के सबसे पास स्थित तारा कौन सा है।





ANSWER= (C) सूर्य
Explain:-

 

11 . भूगोल के जनक कोन हैं।





ANSWER= (B) हिकेटियस
Explain:-

 

12.ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादन किया था।





ANSWER= (D) केप्लर ने
Explain:-

 

13. वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन सी है।





ANSWER= (B) नाइट्रोजन
Explain:-

 

14. सौरमंडल की खोज किसके द्वारा की गई थी ।





ANSWER= (A) कापरनिकस ने
Explain:-

 

15. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले खगोलीय पिंड को कहते हैं ।





ANSWER= (B) उल्का पिंड
Explain:-

 

16 . विश्व की सबसे लंबी पर्वतमाला हैं ।





ANSWER= (C) एंडीज
Explain:-

 

17 . विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है ।





ANSWER= (B) एंजिल
Explain:-

 

18 . एग्रीकल्चर शब्द किस भाषा से लिया गया है ।





ANSWER= (C) लेटिन
Explain:-

 

19 . भारत में हरित क्रांति के जनक कोन है ।





ANSWER= (A) डा.एम.एस.स्वामीनाथन
Explain:-

 

20 . किस महाद्वीप को श्वेत महादीप कहा जाता है ।





ANSWER= (D) अंटार्कटिका
Explain:-

 

21.भूमध्य रेखा की लम्बाई लगभग हे ।





ANSWER= (B) 40000 किमी
Explain:-

 

22.कर्क रेखा इस देश से होकर नहीं गुजरती हे ।





ANSWER= (A) इराक
Explain:-

 

23.साल भर दिन व् रात कहा बराबर होते हे ।





ANSWER= (C) भूमध्य रेखा पर
Explain:-

 

24 .सबसे बड़ा दिन कब होता हे(उत्तरी गोलार्द्ध में ) ।





ANSWER= (B) 21 जून
Explain:-

 

25 .सबसे बड़ा दिन कब होता हे(दक्षिणी गोलार्द्ध में ) ।





ANSWER= (D) 22 दिसंबर
Explain:-

 

26 . तारों का रंग किस बात का सूचक है ।





ANSWER= (A) ताप का
Explain:-

 

27 . आकाश में तारामंडल हैं ।





ANSWER= (C) 88
Explain:-

 

28 . सबसे कम घनत्व किस ग्रह का हैं ।





ANSWER= (A) शनि का
Explain:-

 

29 . हमारी आकाशगंगा किस आकार की हैं ।





ANSWER= (D) सर्पिलाकार
Explain:-

 

30 . सूर्य का जुड़वा तारा हैं ।





ANSWER= (B) नेमेसिस
Explain:-