IASE-CTE B.Ed.Admission | शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में बी.एड.में प्रवेश । सत्र 2024-25 |

IASE CTE B.Ed.Admission | शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में बी.एड.में प्रवेश । सत्र 2024-25

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के पत्र क्रमांक/रा.शि.के./शि. शि./2024/1119  दिनाँक 30/05/2024 के द्वारा प्रदेश के शासकीय शिक्षा महाविद्यालय ( IASE एवं CTE ) में संचालित B.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ एमपी ऑनलाइन के माध्यम से की गई है ।

IASE-CTE B.Ed.Admission | शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में बी.एड.में प्रवेश । सत्र 2024-25 |

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश नियमो में निम्नानुसार आंशिक संशोधन किया जाना है:-

1. सत्र  2024-25 में गैर विभागीय अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित करने हेतु प्रशासकी अनुमोदन प्राप्त हुआ है अतः बीएड पाठ्यक्रम में केवल विभागीय अभ्यर्थियों के लिए ही प्रवेश की प्रक्रिया आयोजित की जाए।

2. इस प्रकार कुल उपलब्ध सीट की 50% सीट पर ही आपके माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया की जाना होगी। प्रवेश हेतु महाविद्यालय ब सीटों की संख्या निम्न अनुसार है:--

1. प्रगति शैक्षिक अध्ययन संस्थान IASE भोपाल -75

2.प्रगति शैक्षिक अध्ययन संस्थान IASE जबलपुर -108

3. शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय CTE देवास - 75

4.शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय CTE उज्जैन - 85

5.शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय CTE खंडवा - 75

6.शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय CTE रीवा - 75

7.शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय CTE छतरपुर - 75

8.शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय CTE ग्वालियर - 75

9.शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय CTE जबलपुर - 50

ऑनलाइन आवेदन समय सारणी

1. प्रवेश हेतु पंजीकरण दिनाँक 03 जून से 10 जून 2024 तक

2. त्रुटि सुधार दिनाँक 03 जून से 10 जून 2024 तक

3. प्रथम राउंड हेतु संस्था की प्राथमिकता चयन दिनाँक 03 जून से 10 जून 2024 तक

आवेदन प्रक्रिया–

1.प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश संबंधी कार्रवाई करनी होगी । अभ्यर्थी स्वयं भी इंटरनेट सुविधा अथवा एमपी ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से भी आवेदन दर्ज करने की कार्यवाही कर सकते हैं।

IASE एवं CTE में संचालित B.Ed पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 में प्रवेश की प्रक्रिया राज शिक्षा केंद्र के पत्र क्रमांक/रा शि के/शि शि/2020/1391   भोपाल  दिनाँक 13/08/2021 के अनुसार की जाना है।

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय ( 2 IASE, 7 CTE ) में सत्र 2021-22 हेतु प्रवेश प्रक्रिया का निर्धारण इस प्रकार से किया गया था ।

प्रवेश हेतु पात्रता:-

विभागीय  अभ्यर्थियों के लिए:-

  1. इन महाविद्यालयो में B.Ed पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शासकीय सेवारत सभी संवर्ग के शिक्षक/व्याख्याता पात्र होंगे।

  2. जिलेवार आवंटित स्थान रिक्त रहने की स्थिति में संबंधित महाविद्यालय के क्षेत्र के अंतर्गत अन्य जिले के पात्र अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जा सकेगा। विभागीय अभ्यर्थियों की उपलब्धता न होने पर गैर विभागीय अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाएगी। प्रत्येक स्थिति में महाविद्यालय में उपलब्ध सभी स्थानों पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

  3. विभागीय अभ्यर्थी के लिए बीएड पाठ्यक्रम का सत्र प्रारंभ होने के वर्ष की दिनांक 1 जुलाई को अधिकतम आयु 50 वर्ष अथवा उससे कम होनी चाहिए।

गैर विभागीय अभ्यर्थियों के लिए:-

1. शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में बीएड प्रवेश हेतु मध्य प्रदेश के मूल निवासी अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।

2. गैर विभागीय अभ्यर्थी प्रदेश के किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु स्वतंत्र रहेंगे इस हेतु प्रवेश प्रक्रिया में अभ्यर्थी को महाविद्यालयों का चयन कर प्राथमिकता निर्धारित करना होगी।

3. राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान जबलपुर B.Ed (विज्ञान) में प्रवेश हेतु केवल विज्ञान स्नातक अभ्यर्थी की पात्र होंगे।

प्रवेश हेतु शैक्षणिक अर्हता :-

  1. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के मापदंड अनुसार प्रवेश के लिए स्नातक अथवा स्नातकोत्तर डिग्री में कम से कम 50% अंक पाने वाले अभ्यर्थी इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग या तकनीकी( विज्ञान एवं गणित विशेषज्ञता) में 55% अंकों के साथ या अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण आवेदक बीएड प्रवेश हेतु पात्र होंगे । अनुसूचित जाति/ जनजाति/ ओबीसी के लिए न्यूनतम शिक्षक अर्हता में 5 प्रतिशत की छूट रहेगी।

            विभागीय अभ्यर्थी के लिए बीएड पाठ्यक्रम का सत्र आरंभ होने के वर्ष की दिनांक 1 जुलाई को अधिकतम आयु 50 वर्ष से कम होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया:-

प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश संबंधी कार्रवाई करनी होगी । अभ्यर्थी स्वयं भी इंटरनेट सुविधा अथवा एमपी ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से भी आवेदन दर्ज करने की कार्यवाही कर सकते हैं।

  • पंजीयन:- विभागीय एवं गैर विभागीय अभ्यर्थियों को https://rsk.mponline.gov.in/ पर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा । विभागीय अभ्यर्थियों को पंजीयन  प्रपत्र में पदनाम, कार्यरत संस्था एवं जिला की जानकारी अनिवार्य रूप से देना होगी । पंजीयन हेतु एमपी ऑनलाइन द्वारा निर्धारित शुल्क अभ्यर्थी द्वारा देय होगा ।

  • विभागीय अभ्यर्थी पंजीयन उपरांत आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ संबंध जिले के जिला शिक्षा अधिकारी या सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को आवेदन प्रस्तुत करेंगे । जिले में प्राप्त कुल आवेदक को सूचीबद्ध कर अभ्यर्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा संबंधित महाविद्यालय को प्रेषित की जाएगी।

  • सभी अभ्यर्थियों को पंजीयन के अवसर पर समस्त आवश्यक दस्तावेज यथा कक्षा,दसवीं 12वीं एवं स्नातक की अंक सूची एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।

  • गैर विभागीय अभ्यर्थियों को उक्त के साथ ही आवश्यकता अनुसार जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र, मध्य प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र इत्यादि एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।

  • पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर अभ्यर्थी को एसएमएस के द्वारा जानकारी प्राप्त।

  • संस्था चयन:- विभागीय अभ्यर्थी तालिका में आदर्श गए जिलों के लिए निर्धारित महाविद्यालय में ही प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

  • गैर विभागीय अभ्यर्थी को पंजीयन के पश्चात महाविद्यालयो का चयन एवं प्राथमिकता निर्धारण करना होगी। प्रवेश प्रक्रिया के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों को महाविद्यालय की वरीयता व्यक्त करते हुए एमपी ऑनलाइन द्वारा निर्धारित शुल्क अभ्यर्थी द्वारा देय होगा।

सीट आवंटन-

  • गैर विभागीय अभ्यर्थियों के स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर प्राप्तांकों के प्रतिशत एवं संस्था चयन के आधार पर महाविद्यालयवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

  • गैर विभागीय अभ्यर्थियों का सीट आवंटन मध्य प्रदेश शासन के आरक्षण संबंधी सभी नियमों के आधार पर किया जाएगा । यह आरक्षण निम्न अनुसार रहेगा:-

a. अनुसूचित जाति – 16 %

b. अनुसूचित जनजाति–20 %

c. पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर को छोड़कर—14%

d. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग—10

( अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण माननीय न्यायालय के निर्णय अनुसार परिवर्तित किया जा सकेगा)

विभिन्न संवर्गों का क्षतीजिये आरक्षण निम्न अनुसार रहेगा:-

1. सैनिक संपर्क के प्रत्याशियों के लिए तीन प्रतिशत

2. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित।

3. निशक्त प्रत्याशियों के लिए पांच प्रतिशत।

4. महिलाओं के लिए आरक्षण शासन के नियम अनुसार 30% है।

अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए आरक्षित स्थान यदि रिक्त रह जाएंगे तो वे अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों से भरे जाएंगे । इसी प्रकार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थान रिक्त रहने पर अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों से भरे जा सकेंगे । उपरोक्त आरक्षित स्थानों के लिए संबंधित महाविद्यालय में आवेदकों की वरीयताएं नहीं होने पर रिक्त रह गए स्थान पर अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के तौर पर स्थान आवंटन किया जाएगा।

  • विभागीय उम्मीदवारों का चयन साथ किसी सेवा में प्रथम नियुक्ति दिनांक के आधार पर वरिष्ठता का क्रम होगा । समान नियुक्ति तिथि होने पर अभ्यर्थी की आयु को आधार मानकर अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जाएगी।

  • सीट आवंटन के आधार पर एमपी ऑनलाइन द्वारा अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा एवं पोर्टल पर दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से इस संबंध में सूचित किया जाएगा।


बी.एड .पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए के लिए लिए यहाँ क्लिक कीजिए
विभाग के प्रवेश नियम व महाविद्यालय वार सीट के लिए यहाँ क्लिक करे 
महाविद्यालय वार सीटो का विवरण

प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (IASE) भोपाल

कुल सीट – 150 (15 सीट अंडमान निकोबार द्वीप समूह के अभ्यर्थियों के लिये आरक्षित है।

शामिल जिले --भोपाल,सिहोर,विदिशा,रायसेन,राजगढ़,होशंगाबाद |
विभागीय सीटें-- 75
गैर-विभागीय सीटें-- 60
शासकीय अध्यापक - शिक्षा महाविद्यालय खण्डवा

कुल सीट – 150

शामिल जिले --खंडवा,हरदा,बडवानी,खरगोन,बुरहानपुर |
विभागीय सीटें-- 75
गैर-विभागीय सीटें-- 75
शासकीय अध्यापक - शिक्षा महाविद्यालय देवास

कुल सीट – 150

शामिल जिले --इंदौर,देवास,धार,झाबुआ,अलीराजपुर |
विभागीय सीटें-- 75
गैर-विभागीय सीटें-- 75
शासकीय अध्यापक - शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर

कुल सीट – 150

शामिल जिले --छतरपुर,पन्ना.दमोह,सागर,टीकमगढ,निवाड़ी |
विभागीय सीटें-- 75
गैर-विभागीय सीटें-- 75
प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (IASE) जबलपुर

कुल सीट – 150

शामिल जिले --जबलपुर,मंडला,नरसिंहपुर,डिंडोरी,बालाघाट,सिवनी,कटनी,छिंदवाड़ा,वेतूल |
विभागीय सीटें-- 107
गैर-विभागीय सीटें-- 215
शासकीय अध्यापक - शिक्षा महाविद्यालय रीवा

कुल सीट – 150

शामिल जिले -- रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली |
विभागीय सीटें-- 75
गैर-विभागीय सीटें-- 75
शासकीय अध्यापक - शिक्षा महाविद्यालय ग्वालियर

कुल सीट – 150

शामिल जिले-- ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर |
विभागीय सीटें-- 75
गैर-विभागीय सीटें-- 75
शासकीय अध्यापक - शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन

कुल सीट – 170

शामिल जिले -- उज्जैन शाजापुर मंदसौर नीमच रतलाम आगर मालवा |
विभागीय सीटें-- 85
गैर-विभागीय सीटें-- 85
राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान (बी.एड. विज्ञान) जबलपु

कुल सीट – 100

शामिल जिले -- मध्यप्रदेश के समस्त जिले |
विभागीय सीटें-- 50
गैर-विभागीय सीटें-- 50
*thanks for visiting*