| Mp Guest Teacher Bharti 2024 | मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 | New Registration |
मध्य प्रदेश के शासकीय शालाओ में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2024 के लिए नवीन पंजीयन प्रारंभ कर दिए गए हैं। इसके संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी मध्य प्रदेश के शासकीय शालाओं में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं । उन सभी अभ्यर्थियों के लिए सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है । पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता को दर्ज करने पर एक स्कोर कार्ड जनरेट होता है,इसके आधार पर ही मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश के पत्र क्रमांक/ अतिथि शिक्षक/2024/86 भोपाल दिनाँक 05/06/2024
पत्र के अनुसार शिक्षण सत्र 2024-25 हेतु शासकीय विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जाना है उक्त परिपेक्ष में नवी नवी तक जो अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने हेतु देख चुके हैं ऐसे आवेदक जीएफएमएस पोर्टल पर नवीन पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत आवेदक निम्न अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
1. नवीन आवेदकों द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण हेतु की जाने वाली कार्रवाही:-
1.1 नवीन पंजीयन हेतु आवेदक लिंक https://www.gfms.mp.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
1.2 आधार ई- केवाईसी करें।
1.3 शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता की जानकारी दर्ज कर परीक्षण कर अपडेट करें।
1.4 मध्य प्रदेश शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या उसके उपरांत उत्तरण की जानकारी दर्ज कर अपडेट करें।
1.5 पंजीकरण में दर्ज समस्त योग्यताओं की मूल अंक सूची लेकर संकुल प्राचार्य से आवेदन को ऑनलाइन वेरिफिकेशन या सत्यापन कराए ।
1.6 संकुल प्प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन उपरांत स्कोर कार्ड जनरेट होगा ।
2. पूर्व से पंजीकृत आवेदक द्वारा पोर्टल पर जानकारी अपडेट हेतु की जाने वाली कार्रवाही:-
2.1 पूर्व से पंजीकृत आवेदकों को पुनः पंजीयन करने की जरुरत नहीं है।
2.2 नवीन शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता दर्ज करने हेतु प्रोफाइल अनलॉक करें।
2.3 नवीन शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता की जानकारी अपडेट या संशोधन करें।
2.4 आवेदक द्वारा योग्यताओं के अपडेट या संशोधन करने के उपरांत संकुल प्राचार्य से ऑनलाइन सत्यापन कराए।
3. संकुल प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाही:-
3.1 आवेदकों द्वारा आवेदन में दर्ज समस्त योग्यताओं का मूल दस्तावेजों से मिलान कर जानकारी सत्य पाए जाने पर पोर्टल से ऑनलाइन सत्यापन का कार्य करें।
3.2 आवेदन सत्यापन उपरांत आवेदक को प्रिंट निकाल कर दिया जाए।
3.3 आवेदन में दर्ज किए गए दस्तावेजों की छाया प्रति अभिलेख में संधारित करें।
उपरोक्त कार्यवाही दिनांक 15-6-2024 तक पूर्ण करना है।
नवीन शैक्षणिक वर्ष 2024-25 हेतु अभ्यर्थी नए आवेदन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं | अभ्यर्थी इस लिंक के माध्यम से अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
नए रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करे | लिए यहाँ क्लिक करे |
अतिथि शिक्षक भर्ती से संबंधित शासकीय आदेश के लिए यहां पर क्लिक करें |