एक वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन इंग्लिश टीचिंग | One Year Post Graduate Diploma in English Teaching | सत्र 2024-25 |
आँग्ल भाषा शिक्षण संस्थान राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा संचालित 1 वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश पाठ्यक्रम में सत्र 2024 25 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संबंधी नियम एवं निर्देश पत्र क्रमांक रा शिके/शिशि/2024-25/1210 भोपाल दिनाँक 10/06/2024 द्वारा जारी किए गए हैं।
17 2024 25 के लिए बांग्ला भाषा शिक्षण संस्थान राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा संचालित पाठ्यक्रम 1 वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है ।
इस संबंध में निम्न अनुसार प्रवेश नियम / मार्गदर्शी सिद्धांत जारी किए गए हैं।
1. मध्य प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के अधीन आँग्ल भाषा शिक्षण संस्थान राज शिक्षा केंद्र भोपाल संचालित है। यह संस्थान प्रदेश का एकमात्र शासकीय संस्थान है, जहां अंग्रेजी भाषा के सेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए एक वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है। यह पाठ्यक्रम बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से संबद्धता प्राप्त है।
2.अधिकार:- प्रवेश हेतु आवेदकों के चयन संबंधी नीति निर्धारण करने, नियमों की व्याख्या करने, प्रवेश संबंधी प्रकरणों पर अंतिम निर्णय लेने, प्रवेश के मार्गदर्शी सिद्धांतों/ प्रवेश नियमों एवं प्रक्रिया को परिवर्तित व संशोधित करने का अधिकार आयुक्त / संचालक राज्य शिक्षा केंद्र, स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश को रहेगा । प्रवेश के संबंध में आयुक्त/ संचालक के निर्णय सर्वमान्य एवं बंधानकारी होंगे । ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया के संचालन हेतु आवश्यकता होने पर इन मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुरूप संचालक / आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा समय-समय पर निर्देश जारी किए जा सकेंगे।
3. प्रभावशीलता:- यह प्रवेश नियम आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान राज्य शिक्षा केंद्र में संचालित ‘1 वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश’ पाठ्यक्रम में प्रभावशील होंगे।
4. संस्थान की सीटों का विवरण-
स्कूल शिक्षा विभाग के अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट - 20
अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीट - 10
कुल सीट - 30
5. प्रवेश हेतु पात्रता-
5.1 संस्थान के 1 वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शासकीय सेवारत (स्कूल शिक्षा विभाग /अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग) सभी व्याख्याता /शिक्षक/ प्रधानाध्यापक/ उच्च माध्यमिक शिक्षक /माध्यमिक शिक्षक पात्र होंगे जो विद्यालय में अंग्रेजी विषय का अध्यापन कर रहे हो, तथा जिन्हें 1 जुलाई 2024 को या इसके पूर्व न्यूनतम 1 वर्ष का अंग्रेजी विषय के शिक्षक का अनुभव हो ।
5.2 संस्थान की सीट रिक्त रहने पर कंडिका 5.1 में उल्लेखित संवर्ग की उपलब्धता न पाए जाने पर परस्पर तथा शासकीय सेवारत प्राथमिक शिक्षक संवर्ग से सीटे भरी जा सकेंगी बसर्ते उन्होंने अहर्ताकारी उपाधि प्राप्त कर ली हो तथा उन्हें माध्यमिक अथवा उच्च/उच्चतर स्तर में 1 जुलाई 2024 से पूर्व न्यूनतम 1 वर्ष का पढ़ानेका अनुभव हो।
5.3 शासकीय शिक्षक द्वारा प्रवेश लेने के उपरांत पाठ्यक्रम पूर्ण करना अनिवार्य है। अपवाद स्वरूप उचित कारण होने पर पाठ्यक्रम के दौरान अभ्यर्थी को संस्थान से मूल संस्था की ओर मुक्त किया जा सकेगा । । शासकीय सेवक को उसके लिए निर्धारित सभी अनुशासनिक / आचरण नियमों का पालन करना होगा।
5.4 अभ्यर्थी के लिए पाठ्यक्रम का सत्र प्रारंभ होने के वर्ष की दिनांक 1 जुलाई 2024 को अधिकतम आयु 50 वर्ष अथवा उससे कम होनी चाहिए।
6. प्रवेश हेतु शेक्षणिक अहर्ता-
एमए अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उपाधि धारी।
7.आवेदन प्रक्रिया-
प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश संबंधी कार्रवाई करनी होगी । इस हेतु अभ्यर्थी स्वयं के निवास पर उपलब्ध इंटरनेट सुविधा अथवा एमपी ऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से निम्न अनुसार कार्रवाई कर सकते हैं।
7.1 पंजीयन :-सभी अभ्यर्थियों को https://rsk.mponline.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा पंजीयन हेतु एमपी ऑनलाइन द्वारा निर्धारित शुल्क अभ्यर्थी द्वारा देय होगा।
7.2 पंजीयन करते समय समस्त आवश्यक दस्तावेज यथा कक्षा 10,12वीं एवं स्नातक,स्नातकोत्तर इत्यादि की अंक सूची,संस्था प्रधान द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र अनुभव प्रमाण पत्र तथा अन्य बांछित दस्तावेज एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा
7.3 पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर अभ्यर्थी को एसएमएस द्वारा जानकारी प्राप्त होगी।
8. सीट आवंटन:-
8.1 अभ्यर्थियों के प्रवेश अहर्ताकारी परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर निर्मित मेरिट सूची के अनुसार गुणानुक्रम में निर्धारित काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश होंगे।
8.2 समान संबर्ग के अभ्यर्थियों के अहर्ताकारी परीक्षा में समान अंक होने पर नियुक्ति तिथि को वरीयता दी जाएगी।
8.3 निर्धारित तिथि तक आवंटित सीटों के विरुद्ध पर्याप्त मात्रा में आवेदन न होने की स्थिति में रिक्त रह गई सीटों को कंडिका 5.1 एवं 5.2 के आधार पर काउंसलिंग के अन्य राउंड में भरा जाएगा।
8.4 सीट आवंटन के आधार पर एमपी ऑनलाइन द्वारा अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा एवं पोर्टल पर दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
9. संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया:-
9.1 संस्थान में प्रवेश लेने हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://rsk.mponline.gov.in पर( प्रवेश प्रारंभ एवं समाप्ति की तारीख) अवधि प्रदर्शित की जाएगी जिसमें अभ्यर्थी को ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य रूप से करना होगा।
9.2 संस्थान को एमपी ऑनलाइन द्वारा आवंटित अभ्यर्थियों की सूची मेल पर उपलब्ध कराई जाएगी । संस्थान द्वारा संधारित्र मेल आईडी -rsk.elti@mp.gov.in एवं eltibhopal@gmail.com एमपी ऑनलाइन से पत्र व्यवहार हेतु मान्य होंगे ।
9.3 अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु पात्र होने पर पोर्टल से सीट एलॉटमेंट लेटर प्राप्त होगा। इसके आधार पर अभ्यर्थी को संस्थान में उपस्थित होकर सभी आवश्यक प्रमाण पत्रो का भौतिक सत्यापन करना पड़ेगा ।
9.4 अभ्यर्थियों को इसके पश्चात निम्न अनुसार निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करने के उपरांत अभ्यर्थी की सीट संस्थान द्वारा लॉक की जाएगी । सीट लॉक होने पर आवेदक का प्रवेश मान्य होगा तथा इसकी सूचना अभ्यर्थी को मेल एवं एसएमएस द्वारा दी जाएगी।
10.शुल्क:-आँग्ल भाषा शिक्षण संस्थान में प्रवेश के उपरांत राज्य शासन एवं बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क दिए होगी।
आवेदन हेतु ऑनलाइन लिंक के लिए यहाँ क्लिक करे लिए यहाँ क्लिक करेऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024