August Current Affairs In Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स 2024। current affairs 2024 in hindi | अगस्त 2024 |


Current Affairs august 2024 | अगस्त   2024 |

करंट अफेयर्स 2024 के अंतर्गत माह अगस्त-24 के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय,अन्तराष्ट्रीय घटनाओं व खेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नों का संकलन किया गया हे | जो SI, Constable,Bank,रेलवे,SSC,Psc,Upsc,Tet,जेसे अन्य समस्त प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स का संकलन यहाँ पर दिया जा रहा हे | माह  अगस्त -2024 में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर गठित होने वाली घटनाओं एवं खेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी वन लाइनर के रूप में यहां पर प्राप्त होगी । इस पेज का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए करंट अफेयर्स की जानकारी से अपडेट करना हे |

-----------राष्ट्रीय:--------------

1.117वे स्थापना दिवस के अवसर पर AI संचालित वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर सहित किस बैंक ने विभिन्न नई 2.डिजिटल पहल शुरू की है?बैंक ऑफ़ बड़ोदा
3.हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा टोल फ्री नंबर 1933 के साथ किस हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है ?मानस
4.राष्ट्रीय ध्वज दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?22 जुलाई
5.Rbi ने यूपीआई पेमेंट की लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी है5 लाख
6. किन दो राज्यों में नए मोर अभयारण्य स्थापित किये हैकर्नाटक व केरल
7.झुमुर किस राज्य में किया जाने वाला एक पारंपरिक नृत्य हैअसम
8.स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए उपस्थित पोर्टल किस राज्य ने लांच किया है झारखंड ने
9.सैन्य अभ्यास पर्वत प्रहार कहां आयोजित किया जा रहा है लद्दाख
10.फिजी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर आफ फिजी से सम्मानित किया गया है उत्तर द्रौपदी मुर्मू
11.एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति 2024 किस राज्य में आयोजित किया जा रहा हैतमिलनाडु
12.यात्रा व पर्यटन विकास सूचकांक 2024 में भारत का स्थान है 39
13.यामिनी कृष्णमूर्ति जिनका हाल में निधन हुआ है संबंधित है शास्त्रीय नृत्य
14.राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है 7 अगस्त को
15.राज्यपालों का 52 व सम्मेलन कहां आयोजित किया गया हैनई दिल्ली में
16.किसानों से सभी फसले MSP पर खरीदने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है हरियाणा
17.श्री बाबा बुद्ध अमरनाथ मंदिर जम्मू कश्मीर की किस घाटी में है लोरन घाटी

18.भारत श्रीलंका के बीच आयोजित संयुक्त सी अभ्यास का नाम है मित्र शक्ति 2024

19.भारत का पहला 24 घंटे चलने वाला अनाज एटीएम अन्नपूर्ति कहां लांच किया गया हैओडीशा

20.मिशन कर्मयोगि के तहत किस पोर्टल को लांच किया गया हैअमृत ज्ञान को

21.प्रधानमंत्री द्वारा 61 फसलों की 109 नई किस्म जारी की उन्हें किसके द्वारा विकसित किया गया थाभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा

22.मॉडल सोलर विलेज योजना के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कितना धन आवंटित किया है उत्तर 800 करोड रुपए

23.भारतीय वायु सेवा एवं मलेशिया वायु सेवा के बीच आयोजित हवाई अभ्यास का क्या नाम था उदार शक्ति 2024






-----------अतरराष्ट्रीय:--------
1.AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2023 24 का पुरस्कार किसने जीता है?लालियान जुआला छांगटे
2.कौन सा देश 1992 संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन में शामिल होने वाला 53 व देश बन गया है?आइवरी कोस्ट
3.एस्टोनिया के नए पीएम कौन है? क्रिसटन मिशल
4.अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस मनाया जाता है  20 जुलाई को
5.चंद्रयान-3 मिशन को 2024 के लिए कौन सा प्रतिष्ठित  विश्व अंतरिक्ष पुरस्कार किसने दिया है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री संघ ने
6.वैश्विक कृषि निर्यात में भारत का कौन सा स्थान था ‘विश्व व्यापार सांख्यिकी समीक्षा 2023’ के अनुसार 8वा

7.विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है 12 अगस्त

8.वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड 2024 में दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन का अवार्ड किसे प्राप्त हुआ है विस्तार को

9.विश्व शेर दिवस कब मनाया जाता है 10 अगस्त को

10.विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया जाता है 10 अगस्त को



---------------खेल:--------------
1.पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने जीता हेरजत 
2.ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक कौन होंगेमनु भाकर व पीआर श्रीजेश