Computer Gk In Hindi | Computer Gk | Computer Gk Questions In hindi | computer gk questions with answers |

 Computer प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण विषय है। Computer से संबंधित प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, बैंक, बीमा, रेलवे, पुलिस, राज सेवा,TET, इत्यादि परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए यहां पर पूर्व परीक्षाओं में शामिल प्रश्नों को भी यहां पर शामिल किया गया है मुझे पूर्ण विश्वास है,Computer  से संबंधित यह प्रश्न काफी उपयोगी साबित होंगे।

Computer Gk In Hindi Mcq । कंप्यूटर जीके ।  Computer Gk Oneliner | कंप्यूटर वनलाइनर Gk |
1.प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर किसने डिजाइन किया था 
डॉक्टर एलन एम. टूरिंग
2.विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर है 
फ्रंटियर अमेरिका
3.डेस्कटॉप की छपाई के लिए किस प्रिंटर का उपयोग किया जाता है 
लेजर प्रिंटर
4.प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का नाम क्या था।
ENIAC (विकास पी. एकर्ट, जॉन विलियम मौक्ली द्वारा
5.www का आविष्कार किसने किया था
टिम बर्नर्स ली (ब्रिटिश कंप्यूटर वैज्ञानिक)
6.चित्र संदेश निजी इनबॉक्स में कितने दिन तक रखा जा
सकता है?
30 दिन
7.कंप्यूटर का मस्तिष्क किसे कहा जाता है
सीपीयू
8.मुख्य या प्राथमिक मेमोरी कौन सी है
रैम तथा रोम
9.स्मृति का मापन किस से किया जाता है
विट्स के द्वारा
10.कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया कब मनाया जाता है
2 दिसंबर को

11.कम्प्यूटर क्या है

इलेक्ट्रॉनिक मशीन

12.पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं वार्म बूटिंग

13.मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम क्या है मोडेम

14.कंप्यूटर का जनक किसे माना जाता है

 चार्ल्स बैबेज जिन्होंने कंप्यूटर का निर्माण किया था

15.A.L.U. का पूरा नाम क्या होता है

Arithmetic Logic Unit

16.भारत में विकसित ‘परम' सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्थान ने किया है

सी-डैक

17.कंप्यूटर का मस्तिष्क किसे कहा जाता है

सीपीयू

18.भारत का प्रथम कंप्यूटर साक्षर जिला कौन सा है
लप्पुरम केरल का
19.इनपुट व आउटपुट डिवाइस है
मॉडेम
20.सिलिकॉन वैली किस शहर को कहा जाता है
बेंगलुरु
21.प्राथमिक मेमोरी कौन सी है
रैम तथा रोम
22.गूगल क्या है
सर्च इंजन
23. RAM का विस्तृत रूप क्या है
Random Access Memory
24. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस का नाम
सी- ब्रेन
25. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क किसे माना जाता है ARPANET



Thanks For Visiting