तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों के पदों की भर्ती चयन परीक्षा 2024
(परीक्षा केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए है)
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने 2024 के लिए
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी (ITI Training Officer)
की नई भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत 450 पदों
पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त 2024 से
शुरू हो चुकी है और 23 अगस्त 2024 तक चलेगी।
महत्वपूर्ण दिनांक
Activity | Date |
---|---|
आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि | 09-08-2024 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 23-08-202४ |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभ तिथि | 09-08-2024 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि | 28-08-2024 |
परीक्षा दिनांक | 30 सितंबर 2024 से प्रारंभ |
परीक्षा शुल्क
Category | शुल्क |
---|---|
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए | ₹500 |
केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति/ जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग/ EWS/ एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए | ₹250 |
ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क | 60 |
Note:-अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से
लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क रुपए 20
आयु सीमा:-
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी |सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा की गणना परीक्षा चयन होने की ठीक आगामी जनवरी( 01-01 2025 )के प्रथम दिन की स्थिति में किया जाना है ।
अधिकतम आयु सभी प्रकार की छूट शामिल करते हुए सीमा 45 वर्ष रहेगी।
1. खुली प्रतियोगिता से सीधी भर्ती के भरे जाने वाले पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष
2. अनुसूचित जाति /जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग /शासकीय निगम/ मंडल/ स्वशासी संस्था/ के कर्मचारी नगर सैनिक/ निशक्तजन/ महिलाओं अनारक्षित आरक्षित आदि के लिए नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट है।(18 से 45 वर्ष)
3.EWS के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान नहीं है।
पाठ्यक्रम:-
सभी पदों के लिए ट्रेड से संबंधित पाठ्यक्रम के 75 वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं कक्षा दसवीं स्तर के निम्न विषयों से 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
1. विज्ञान एवं गणित
2. सामान्य ज्ञान
3. तार्किक ज्ञान
4. बेसिक कंप्यूटर ज्ञान
शेक्षणिक योग्यता :-
पोस्टबार शेक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए PEB द्वारा जारी नियम पुस्तिका देखे |
आवश्यक निर्देश
- अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है
- मंडल द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र /पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है । यूआईडीएआई के द्वारा सत्यापित होने पर ही आधार मान्य होगा । मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा ।
अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड/ ई आधार कार्ड की छाया प्रति /आधार नंबर/ आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य है ।
परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुत स्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। अतः जिन अभ्यर्थियों का आधार नंबर लॉक है वह परीक्षा दिनांक को परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार अनलॉक करवाना सुनिश्चित करें ।
- परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी । इसके पश्चात विलंब से आने पर अभ्यर्थियों की प्रवेश की पात्रता नहीं होगी ।
परीक्षा कक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स, डिजिटल घड़ी, नकल पर्चा एवं सनग्लासेस या धूप का चश्मा आदि का उपयोग पूर्णत वर्जित है ।
नलाइन आवेदन पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं । अतःआवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी ।
- परीक्षा केंद्र पर आवेदन को काला बाल पॉइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र साथ लाभ अनिवार्य है।
- किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्त समाप्त तक परीक्षा कक्ष से छोड़ने की अनुमति नहीं होगी ।
आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण मंडल द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के द्वारा संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है। अतः कंप्यूटर आधारित(online) परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता पूर्णता प्राविधिक होगी।
सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा।