करंट अफेयर्स 2024 के अंतर्गत माह सितंबर-24 के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय,अन्तराष्ट्रीय घटनाओं व खेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण वन लाइनर प्रश्नों का संकलन किया गया हे | जो SI, Constable,Bank,रेलवे,SSC,Psc,Upsc,Tet,जेसे अन्य समस्त प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स का संकलन यहाँ पर दिया जा रहा हे | माह सितंबर -2024 में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर गठित होने वाली घटनाओं एवं खेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी वन लाइनर के रूप में यहां पर प्राप्त होगी । इस पेज का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए करंट अफेयर्स की जानकारी से अपडेट करना हे |
- भारत का पहला अंतरिक्ष स्टेशन जिसे 2028 में लॉन्च किया गया था का नाम क्या है ⇒भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन
- एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे ⇒राजा रणधीर सिंह
- अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ⇒7 सितंबर को
- उस ओपन 2024 में पुरुष एकल खिताब किसने जीता ⇒जेनिक सिनर
- वित्त मंत्रालय का सचिव किसे नियुक्त किया गया है ⇒ तुहिन कांता पांडे
- दूसरी बार अल्जीरिया के राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है ⇒अवदेलमदजीद तेव्वोने
- राष्ट्रीय हिमालय दिवस कब मनाया जाता है ⇒9 सितंबर को
- टीवी के लिए अनुमोदित नए उपचार का क्या नाम है⇒ बीपीएएलएम
- संसदीय राजभाषा समिति का अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ⇒अमित शाह
- अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 101 व देश कौन बना है ⇒नेपाल
- विश्व ग्रामीण विकास दिवस किस दिन को घोषित किया गया है ⇒ 6 जुलाई
- प्रधानमंत्री किसान मंधन योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई थी ⇒2019
स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का विषय है ⇒स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता
- ब्रिक्स संगठन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक कहां पर आयोजित की गई ⇒रूस में
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किस आयु के नागरिकों को शामिल किया गया है ⇒ 70 वर्ष या अधिक
वह देश जो ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक का नया सदस्य बना है ⇒अल्जीरिया
- विश्व ओज़ोन दिवस 2024 का विषय है ⇒मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ना
INDUS-X शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्करण किया गया है ⇒USA में
- जफर हसन किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ⇒जॉर्डन
- एनपीएस वात्सल्य योजना का उद्देश्य क्या है योजना का क्या है⇒माता-पिता को अपने बच्चों की भविष्य में होने वाली वित्तीय जरूर की योजना में मदद करना