मध्य प्रदेश भोज (ओपन) विश्वविद्यालय, भोपाल के माध्यम से आप विशेष शिक्षा में एम.एड. कर सकते हैं। एम.एड. (विशेष शिक्षा) कार्यक्रम विशेष शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत या रुचि रखने वाले शिक्षकों के लिए एक पेशेवर पाठ्यक्रम है, जो विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के साथ काम करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है।
एम.एड. (विशेष शिक्षा-दूरस्थ शिक्षा) 2.5-वर्षीय कार्यक्रम सत्र 2024-27 (RCI से मान्यता प्राप्त)अर्हता :- (a) वह अभ्यर्थी जिसने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित
विकलांगता क्षेत्र दृष्टि बाधित (VI), श्रवण बाधित (HI), बौद्धिक विकलांगता (ID), अधिगम अक्षमता (LD) में न्यूनतम 50% अंकों के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया हो या किसी भी संबद्ध विश्वविद्यालय और/या UGC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय के तहत शिक्षण विभाग से RCI पंजीकरण के साथ B.Ed. (विशेष शिक्षा) के समकक्ष मानी जाने वाली कोई अन्य डिग्री उत्तीर्ण की हो।
(b) वह अभ्यर्थी जिसने बी.एड. सामान्य शिक्षा पाठ्यक्रम के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विकलांगता क्षेत्र में विशेष शिक्षा में डिप्लोमा (D.Ed. Spl. Edu.-VI/HI/ID/LD) सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया हो और प्रत्येक पाठ्यक्रम में न्यूनतम 50% अंकों के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया हो। (c) विशेष शिक्षा में पी.जी. डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी (शैक्षणिक सत्र 2014-15 तक)।
(d) बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम., बी.एड. (विशेष शिक्षा) (4 वर्ष एकीकृत पाठ्यक्रम) उत्तीर्ण छात्र।
(e) उपरोक्त के साथ अभ्यर्थी के पास वैध आर.सी. आई. पंजीकरण होना चाहिये।
कार्यक्रम शुल्क :-
- सम्पूर्ण पाठ्यक्रम शुल्क रुपये 55000/- एवं पंजीयन शुल्क रुपये 2000/-
प्रवेश परीक्षा :-
- ऑफलाइन माध्यम से दिनांक 10.11.2024 समय 12.00 बजे आयोजित होगी।
आवेदन - आवेदन दिये गये link-https://forms.gle/RSpJwDy4txhufXoEA के माध्यम से दिनांक 29.10.2024 से 07.11.2024 तक ऑनलाइन भर सकते हे |
परीक्षा हेतु योग्य अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 08.11.2024 को विश्वविद्यालय की
वेबसाइट www.mpbou.edu.in पर प्रकाशित होगी।
नोट - अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्गों के लिये स्थान आरक्षण सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर म.प्र. शासन के नियमानुसार होगा। प्रवेश संबंधी विस्तृत विज्ञापन एवं जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mpbou.edu.in पर उपलब्ध है।
आवेदन व अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
Thanks for visiting