सामान्य ज्ञान विभिन्न विषयों की उपयोगी जानकारी का संग्रह है, जो हमारे ज्ञान को विस्तृत और गहन बनाता है। इसमें इतिहास, भूगोल,कंप्यूटर, विज्ञान, राजनीति, खेल, और कला से जुड़ी जानकारी शामिल होती है। यह न केवल हमारी बौद्धिक क्षमताओं को बढ़ाता है, बल्कि हमें सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों की बेहतर समझ भी देता है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए महत्वपूर्ण है और दैनिक जीवन में जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक है। यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पुलिस, रेलवे, बैंकिंग, महिला बाल विकास विभाग, टीचर्स एवं अन्य को ध्यान में रखते हुए अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह दिया जा रहा है जो आगे आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इतिहास
1. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया?
(A) अकबर
(B) शाहजहां
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
2. भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम कब शुरू हुआ?
(A) 1757
(B) 1847
(C) 1957
(D) 1827
3. गांधी जी ने भारत में सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत कहाँ से की?
(A) दांडी
(B) बर्दोली
(C) अहमदाबाद
(D) चंपारण
4. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष शुरू हुआ?
(A) 1942
(B) 1941
(C) 1945
(D) 1947
5. सिंधु घाटी सभ्यता का प्रमुख नगर कौन-सा था?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) कालीबंगा
Ans.1(b),2(c),3(d),4(a),5(b)
भूगोल
1. भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल के अनुसार कौन-सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
2. गंगा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?
(A) अमरकंटक
(B) गंगोत्री
(C) हरिद्वार
(D) प्रयागराज
3. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) यूरोप
4. कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
(A) गंगा
(B) नर्मदा
(C) गोदावरी
(D) सिंधु
5."दीन-ए-इलाही" धर्म की स्थापना किसने की?
(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
Ans.1(c),2(b),3(b),4(a),5(c)
विज्ञान