Current Affairs March 2025 In Hindi | करंट अफेयर्स मार्च 2025।

करंट अफेयर्स 2025 के अंतर्गत माह मार्च 2025 के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय,अन्तराष्ट्रीय घटनाओं व खेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण MCQ प्रश्नों का संकलन किया है   Constable,Bank,रेलवे,SSC,Psc,Upsc,Tet,जेसे अन्य समस्त प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स का संकलन यहाँ पर दिया जा रहा हे | माह मार्च 2025 में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर गठित होने वाली घटनाओं एवं खेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी MCQ के रूप में यहां पर प्राप्त होगी । इस पेज का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए करंट अफेयर्स की जानकारी से अपडेट करना हे |
निम्नलिखित मार्च 2025 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स पर आधारित  बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) प्रस्तुत हैं, जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक होंगे
                                        MCQ

1.गोविंद घाट से हेमकुण्ड साहिबजी रोपवे प्रोजेक्ट कहा पर है.
   (a) उत्तराखंड 
   (b) हिमाचल प्रदेश 
   (c) असम
   (d) जम्मू कश्मीर 

2.E-मार्केटप्लेस का CEO किसे नियुक्त किया गया है.
   (a) अजय कुमार
   (b) राजीव दीक्षित
   (c) अजय भादू
   (d) राजीव कुमार

3.'विविधता का अमृत महोत्सव' (दूसरे संस्करण) का उद्घाटन किसने किया.
   (a) द्रौपदी मुर्मू
   (b) ओम विडला 
   (c) जगदीप धनखड़ 
   (d) नरेंद्र मोदी

4.काउंसिल ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया?
  (a) अभिनव  मिश्रा 
  (b) राजकुमार पटेल 
  (c) मनन कुमार मिश्रा
  (d) कपिल मिश्रा 

5.हाल ही में IRCTC के साथ किस कंपनी को नवरत्न का दर्जा दिया?
  (a) बीएसएनएल
  (b) एनजीटी
  (c) बीएसएनएल
  (d) आईआरएफसी

1(a)  2(c)  3(a)  4(c)  5(d)

1. 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड किसे मिला.

(a) द ब्रूटलिस्ट

(b) एमिलिया  

(c) 'अनोरा' 

(d) कॉन्क्लेव

2 .महिला इनडोर शॉट पुट में किसने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है.

(a) रागिनी शर्मा 

(b) मिताली राज 

(c) अभिलाषा मिश्रा 

(d) कृष्णा जयशंकर 

3. किसे राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

(a) अजय सेठ

(b) अजय  शुक्ला

(c) राघव कुमार

(d) आर रामास्वामी 

4. विश्व वन्यजीव दिवस हर साल कब मनाया जाता है?

(a) 05 मार्च

(b) 04 मार्च

(c) 03 मार्च

(d) 04 मार्च

5. फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स से सम्मानित किया गया

(a) विराट कोहली को 

(b) जय शाह को 

(c) राहुल गांधी को 

(d) अमित  शाह को 


उत्तर:1(c)2(d)3(a)4(c)5(b)


1.अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सातवीं बार एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया गया है. (A) नई दिल्ली एयरपोर्ट (B) मुम्बई एयरपोर्ट (C) शंघाई एयरपोर्ट (D) टोक्यो एयरपोर्ट 2.रायसीना डायलॉग 2025 के दसवें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश के प्रधानमंत्री के साथ उद्घाटन करेंगे? (A) अमेरिका (B) न्यूजीलैंड (C) ऑस्ट्रेलिया (D) ब्रिटेन 3. दिल्ली में कितने साल से पुराने वाहनों को 1 अप्रैल 2025 से पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. (A) 25 (B) 20 (C) 15 (D) 10 4. 17 मार्च से कबड्डी विश्वकप 2025 का आयोजन कहां पर आरंभ हुआ है. (A) ब्रिटेन में (B) जापान में (C) फ्रांस में (D) जर्मनी में

5. हाल ही में कनाडा के किस ने नए प्रधानमंत्री ने कार्यभार ग्रहण किया है. (A) जस्टिन ट्रुडो (B) स्टीवन हार्पर (C) पाल मार्टिन (D) मार्क कार्नी

1(a)2(b)3(c)4(a)5(d)


1. टाटा कम्युनिकेशंस ने किसे कंपनी के निदेशक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है?

(a) एन गणपति सुब्रमण्यम

(b) जुबिन पटेल

(c) अशोक सिन्हा

(d) अमूर स्वामीनाथन


2. किसने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) का खिताब जीता है?

(a) एन गणपति सुब्रमण्यम

(b) जुबिन पटेल

(c) मुंबई इंडियंस

(d) अमूर स्वामीनाथन


3. अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग महोत्सव 19 से 23 मार्च 2025 तक कहां आयोजित होगा-)

(a) पोखरा (नेपाल)

(b) वीर विलिंग (हिमाचल प्रदेश)

(c) मनाली(हिमाचल प्रदेश)

(d) कोलाहलमेड्डु,वागामोन (केरल)


4. हर साल दुनियाभर में कब विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) मनाया जाता है ?

(a) 25 मार्च

(b) 18 मार्च

(c) 15 मार्च

(d) 20 मार्च


5. भारत का सॉफ्टवेयर और IT सेवाओं का निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर कितना पहुंच गया है - 

(a) 100 बिलियन डॉलर

(b) 200 बिलियन डॉलर

(c) 300 बिलियन डॉलर

(d) 400 बिलियन डॉलर


1(a)2(c)3(d)4(c)5(b)


1.भारत की जीडीपी 2028 तक मॉर्गन स्टेनली के अनुसार कहा तक पहुंचने वाली है .

(a) 5.7 ट्रिलियन डॉलर

(b) 6.7 ट्रिलियन डॉलर

(c) 5.2 ट्रिलियन डॉलर

(d) 4.2 ट्रिलियन डॉलर


2.वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2025 में भारत का स्थान कोन सा है.

(a) 125

(b) 120

(c) 118

(d) 115


Ans. 1(a) 2(c)



One liner

. विश्व दृश्य श्रव्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन WAVES का पहला संस्करण 1 से 4 मई तक कहां आयोजित होगा

Ans. मुंबई


2. किसने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है .

Ans.झारखंड


3. अमेरिका ने किस देश के स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% किया है Ans.कनाडा


4. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया गया है

Ans.14 मार्च


5.दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क, तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क कौन सा देश बन गया है. Ans.भारत

6.भारत कब तक सबसे बड़ा वेब डेवलपर हब बनने की ओर अग्रसर है  

Ans.वर्ष 2028

7.विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2025 कहाँ आयोजित किया जा रहा है 

Ans.नई दिल्ली


8.विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 के अनुसार वायु प्रदूषण में भारत का स्थान कोन सा है 
Ans.पांचवां

9. वर्ष 2024 में दुबई में 21.5% हिस्सेदारी के साथ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का प्रमुख स्रोत कौन बना है 
Ans.भारत
10.भारत में प्रतिवर्ष कब 'राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस'  मनाया जाता है 
Ans.16 मार्च
10.वर्ष 2025 का स्टॉकहोम जल पुरस्कार किसने जीता है .
Ans. गुंटर ब्लोशल
11.अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में किस खेल को फिर से शामिल करने की मंजूरी दी है.
Ans. मुक्केबाजी को
12.ओडिशा उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है.
Ana. न्यायमूर्ति हरीश टंडन
13.आईफा के 25वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसने जीता है.
Ans. लापता लेडीज
14. भारतीय वायु सेना किस देश में बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास INIOCHOS-25 में भाग ले रही है
Ans. ग्रीस
15.BIMSTEC का छठा शिखर सम्मेलन 04 अप्रैल 2025 को कहां होने वाला है Ana.बैंकॉक (थाईलैंड)

16.  2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) की थीम क्या घोषित की गई है.
Ans . एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग

17.2025 का गणित का एबेल पुरस्कार किसने जीता है.
Ans. मसाकी काशीवारा
18. केंद्र सरकार ने आधिकारिक रूप से भारतीय विदेश सेवा (IFS) की किस अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव नियुक्त किया है 
Ans.निधि तिवारी