MP Ruk Jana Nahi & Aa Laut Chale Time Table 2025
मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल (MPSOS) द्वारा आयोजित "रुक जाना नहीं" और "आ लौट चलें" योजनाओं के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं की समय सारणी (Time Table) 2025 जारी कर दी गई है। इस लेख में आपको दोनों योजनाओं की परीक्षा तिथि, विषयवार कार्यक्रम, और डाउनलोड लिंक की पूरी जानकारी मिलेगी।
रुक जाना नहीं योजना टाइम टेबल 2025
MP rajya open Class 10 Time Table june 2025 | एमपी राज्य ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा समय-सारणी जून 2025
Ruk Jana Nahi / Aa Laut Chale कक्षा 10वीं समय-सारणी 2025
समय 2:00 से 5:00 तक
तारीख विषय
02.06.2025 ~ सोमवार अंग्रेजी
03.06.2025 ~ मंगलवार गणित
04.06.2025 ~ बुधवार विज्ञान
05.06.2025 ~ गुरुवार हिंदी
06.06.2025 ~ शुक्रवार सामाजिक विज्ञान
09.06.2025 ~ सोमवार संस्कृत
10.06.2025 ~ मंगलवार उर्दू
11.06.2025 ~ बुधवार NSQF
12.06.2025 ~ गुरुवार मराठी
एमपी राज्य ओपन स्कूल द्वारा जारी समय सारणी जून 2025 डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।
MP rajya open Class 12 Time Table june 2025 | एमपी राज्य ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा समय-सारणी जून 2025
Ruk Jana Nahi / Aa Laut Chale कक्षा 12वीं समय-सारणी 2025
तारीख विषय
02.06.2025 ~ सोमवार अंग्रेजी
03.06.2025 ~ मंगलवार भूगोल
04.06.2025 ~ बुधवार भौतिक/अर्थशास्त्र
05.06.2025 ~ गुरुवार गणित / राजनीति
06.06.2025 ~ शुक्रवार हिंदी
09.06.2025 ~ सोमवार रसायन/ इतिहास/व्य. अध्ययन
10.06.2025 ~ मंगलवार समाजशास्त्र/मनोविज्ञान/कृषि
11.06.2025 ~ बुधवार बायोलॉजी
12.06.2025 ~ गुरुवार इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेज
13.06.2025 ~ शुक्रवार उर्दू
14.06.2025 ~ शनिवार संस्कृत
16.06.2025 ~ सोमवार NSQF
17.06.2025 ~ मंगलवार बायोटेक्नोलॉजी
एमपी राज्य ओपन द्वारा जारी समय-सारणी जून 2025 देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
नोट:
1. इस परीक्षा में 01.03.2024 में 31.08.2024 तक सामान्य योजना के तहत् सम्पूर्ण परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले नये विद्यार्थी एवं 01.09.2024 में 31.03.2025 तक आवेदन करने वाले क्रेडिट एवं भेष अन्य योजना के विद्यार्थी ही सम्मिलित हो सकेंगे।
2. ऐसे विद्यार्थी जो प्रथमवार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं अथवा पूर्व परीक्षा में अनुपस्थित/अनुत्तीर्ण रहे हैं उनकी प्रायोगिक परीक्षाएँ निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ही आयोजित की जाएंगी। तिथि एवं समय ज्ञात करने के लिए संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा अवधि में परीक्षार्थी सतत संपर्क बनाये रखेंगे।
3. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
4.परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र प्रदान किये जायेंगे।
5. आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा। जिसकी सूचना म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की वेवसाइट www.mpsos.nic.in मोवाइल एप mpsos पर, परीक्षा केन्द्र पर तथा म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।
6. वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने परीक्षा केन्द्र की जानकारी प्राप्त करें। विद्यार्थी को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र दिखाने पर ही परीक्षा में सम्मिलित किया जावेगा।
7. द्वितीय में नवम् अवसर के परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक पूर्ववत् ही रहेंगे।
8. प्रवेश पत्र में यदि पुटि है तो पुटि पर लाल गोला बनाते हुए सही जानकारी अंकित कर केन्द्राध्यक्ष के माध्यम से mpsos2022@gmail.com पर मेल करें। त्रुटि सुधार हेतु केन्द्राध्यक्ष आवश्यक मूल दस्तावेज यथा पूर्व वर्ष की अंकसूची आदि से जांच करें।
9. आपके द्वारा त्रुटि में (नाम, पिता/पति का नाम, जग्मतिथि एवं फोटो) मुधार नहीं करवाये जाने पर अंकसूची भी त्रुटि युक्त होगी, जिसमें सुधार बाद में संभव नहीं होगा। अतः तत्काल त्रुटिसुधार करवायें।
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
* प्रवेश पत्र (Admit Card) परीक्षा से 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
* परीक्षा केंद्र की जानकारी Admit Card पर दी जाएगी।
* छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।
* किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप परीक्षा की समय सारणी PDF में डाउनलोड कर सकते हैं:
Admit Card डाउनलोड कैसे करें?
Ruk Jana Nahi / Aao Laut Chalein योजना के Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया:
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://www.mpsos.nic.in
2. होमपेज पर "Admit Card" या "हॉल टिकट" लिंक पर क्लिक करें
3. अपनी कक्षा (10वीं / 12वीं) और योजना (Ruk Jana Nahi / Aao Laut Chalein) चुनें
4. रोल नंबर या नाम दर्ज करें
5. "डाउनलोड" बटन पर क्लिक करें और PDF सेव कर लें
अधिक जानकारी के लिए मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट पर जाएं:
https://www.mpsos.nic.in