एमपी बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान रिक्त स्थान भरें | Chemistry Fill in the Blanks with Answers previous years

 

एमपी बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान रिक्त स्थान भरें | Chemistry Fill in the Blanks with Answers

🧪 एमपी बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान – विगत 5 वर्षों के रिक्त स्थान भरिए (Fill in the Blanks)

इस पेज में कक्षा 12 रसायन विज्ञान के उन महत्वपूर्ण रिक्त स्थान भरिए (Fill in the Blanks) प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है जो एमपी बोर्ड परीक्षा में विगत पाँच वर्षों में पूछे जा चुके हैं। इन प्रश्नों का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परीक्षा पैटर्न से परिचित कराना और पुनरावृत्ति को सरल बनाना है। प्रत्येक वर्ष के अंतर्गत दो प्रश्न दिए गए हैं, जिन्हें हल करके विद्यार्थी अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।


📘 वर्ष 2025

(i) एक लीटर (1 क्यूबिक डीसीमीटर) विलयन में घुले विलेय की मात्रा को ............ कहते हैं।

(ii) प्रथम कोटि अभिक्रिया के वेग स्थिरांक की इकाई।........है।

(iii) फेहलिंग अभिकर्मक में दो बिलियन फेहलिंग बिलियन A व.......होते है।

(iv) निम्र्तर एलिफेटिक अमीन ......... गंध बाली गैसे है।

(v) ग्लूकोज प्रकृति में मुक्त अथवा....... अवस्था में मिलता है p>

(vi) यदि तीसरा अमीनो अम्ल डाईपेप्टाइड से संयोग करता है तो उत्पाद ......कहलाता है है।

उत्तर:( i ) मोलरता ( ii ) s−1( iii ) विलयन – B ( iv ) संयुक्त ( v ) घुलनशीलता ( vi ) ट्राईपेप्टाईड

📘 वर्ष 2024

(i) 2, 4, 6-ट्राईनाइट्रो फिनॉल ........ कहलाता है।
(ii) C₆H₅COOH + ........ → C₆H₅CONH₂ + H₂O
(iii) मेंथिल एमीन ऐथिल एमीन से ........ क्षारीय है।
(iv) किसी गैस की मात्रा विलयन में ........ के नियम द्वारा निर्धारित होती है।
(v) एक फैराडे आवेश का मान ........ कुलॉम्ब होता है।
(vi) E.D.T.A. एक ........ लिगैंड है।

उत्तर:(i) पिकरिक अम्ल, (ii) NH₃, (iii) अधिक, (iv) हेनरी, (v) 96500, (vi) षट्-दन्ती (हेक्सादंती )

📘 वर्ष 2023

(i) EDTA का रासायनिक नाम ............ है।

(ii) एनिसोल सान्द्र H2SO4 और सान्द्र HNO3के मिश्रण के साथ क्रिया करके........और ... का मिश्रण देता है।

(iii) मैथिल ऐमीन अमोनिया की अपेक्षा ........क्षारीय है।

(iv) विटामिन B2 का रासायनिक नाम ............ है।

(v) जल की मोलरता ............ होती है।

(vi) मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड विभव का मान ............ होता है।

(vii) Ni2+ का रंग ............ होता है।

उत्तर:(i) एथिलीन डायमीन टेट्राएसेटिक अम्ल, (ii) ऑर्थो-पैरा नाइट्रोएनिसोल, (iii) अधिक, (iv) राइबोफ्लेविन, (v) 55·56, (vi) 0·0 वोल्ट, (vii) हरा

📘 वर्ष 2022

(i) ............ प्रकार के क्रिस्टल तंत्र होते हैं।

(ii) अभिक्रिया की दर अभिकारक के सांद्रण के ..........होती है।

(iii) स्कंदन............के विपरीत होता है।

(iv) सबसे अधिक इलेक्ट्रान बंधुता.......तत्व की होती है।

(v) ............ में नाइट्रोजन का प्रतिशत अधिक होता है।

(vi) टेफलॉन ......का बहुलक है।

(vii) फ्युरासिन ......ओषधि है।

उत्तर:(i) 7,(ii) समानुपाती , (iii) पेप्टीकरण, (iv) CaF₂, (v) क्लोरीन, (vi) टेट्राफ्लूरोइथीलीन, (vii) पुर्तिरोधी

📘 वर्ष 2021 update soon