एमपी बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान MCQ | MP Board Class 12 Chemistry MCQ with Answers

 

📚 विगत 5 वर्षों के MCQ प्रश्न पत्र

🧪 कक्षा 12 रसायन विज्ञान — MCQ (परिचय)

एमसीक्यू (MCQ — Multiple Choice Questions) परीक्षण का एक त्वरित और वस्तुनिष्ठ रूप है जो छात्र की बुनियादी समझ, तथ्यों और अवधारणाओं की पहचान को मापता है। कक्षा 12 रसायन विज्ञान में एमसीक्यू से समय प्रबंधन, विस्तार में पढ़े गए सिद्धांतों का शीघ्र मूल्यांकन और परीक्षा कौशल में सुधार होता है। अभ्यास से गलत विकल्पों को हटाने (elimination) और सही विकल्प चुनने की रणनीति बेहतर बनती है। नीचे हम विगत 5 वर्षों के  एमसीक्यू 


विगत 5 वर्षों के MCQs (Year-wise)

नीचे हर वर्ष के लिए एमसीक्यू दे — प्रश्नों के बाद उत्तर

2025 — MCQs

सही विकल्प चुनकर लिखिए

(i) दो या दो से अधिक पदार्थों का भौतिक समांगी मिश्रण कहलाता है —

(ii) वेग = k[A]1/2[B]3/2 में अभिक्रिया की कोटि है —

(iii) संक्रमण तत्व है —

(iv) बेंज़ाल्डिहाइड का सूत्र है —

(v) मेथेन-1,2-डायऐमीन का सूत्र है —

(vi) कोशिकाओं के मध्य संदेशवाहक का कार्य करते हैं —

2024 — MCQs

सही विकल्प चुनकर लिखिए

(i) एल्डिहाइड में α-हाइड्रोजन की प्रक्रति होती है —

(ii) 5 ग्राम NaOH, 250 मिलीलीटर विलयन में घुला है। विलयन की मोलता है —

(iii) सेल स्थिरांक की इकाई है —

>

(iv) संकुल यौगिक [Co(NH₃)₅(Cl)]SO₄ एवं [Co(NH₃)₅(SO₄)]Cl निम्नलिखित में से प्रदर्शित करते हैं —

(v) एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया 16 मिनट में 75% पूरी होती है। 50% पूर्ण होने में समय लगेगा —

(vi) निम्नलिखित एन्जाइम माल्टोज को ग्लूकोज में परिवर्तित कर देता है —

2023 — MCQs

बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र : 2023
सही विकल्प चुनकर लिखिए

(i) एल्कोहॉल का सोडियम से अभिक्रिया करने पर बनता है —

(ii) निम्न में से सबसे अधिक अम्लीय अम्ल है —

(i) परासरण दाब का सूत्र है —

(ii) वेग = k[A]¹ᐟ² [B]³ᐟ² के लिए अभिक्रिया की कोटि है —

(iii) अन्तः संक्रमण तत्व है —

(iv) K₂[Fe(CN)₆] में Fe की ऑक्सीकरण संख्या है —

(v) एल्किल ऐलोजाइडों का निर्माण प्रायः ऐल्किल क्लोराइडों/ब्रॉमाइडों के शुद्ध एसीटोन में NaI के साथ अभिक्रिया से होता है। यह अभिक्रिया कहलाती है —

2022 — MCQs

सही विकल्प चुनकर लिखिए (Board परीक्षाजन्य)

(i) शुद्ध बर्फ है —

(ii) किस यौगिक में 8:8 सम्वयन संख्या पायी जाती है? —

(iii) रक्षी कोलाइड की तरह कार्य करने वाला सॉल है —

(iv) कैलमल (calomel) है —

(v) किस यौगिक में ऑक्सीजन +2 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करता है? —

(vi) नायलॉन उदाहरण है —

(vii) निम्न में से कौन-सा प्रशान्तक है? —