🧪 एमपी बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान – True / False प्रश्न (विगत 5 वर्ष)
इस पेज में कक्षा 12 रसायन विज्ञान के True / False (सही या गलत) प्रकार के प्रश्न शामिल किए गए हैं जो एमपी बोर्ड परीक्षा में विगत पाँच वर्षों के प्रश्नपत्रों से लिए गए हैं। इन प्रश्नों का अभ्यास विद्यार्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में सटीकता बढ़ाने में मदद करेगा। हर वर्ष के अंतर्गत दो प्रश्न दिए गए हैं, जिनका उत्तर विद्यार्थी स्वयं तय कर सकते हैं या अध्यापक की सहायता से जाँच सकते हैं।
📘 वर्ष 2025
(i) ऐसे विलयन जो सभी सांद्रताओ पर राउल्ट के नियम का पालन करते हैं आदर्श विलयन कहलाते हैं।(ii) सेल विभव ऐनोड एवं कैथोड के इलेक्ट्रोड विभवों (अपचयन विभव) का योग होता है।
(iii) Ca²⁺ व Mg²⁺ आयन EDTA के साथ स्थायी संकुल बनाते हैं।
(iv) C₂H₅OCH₃ एक सममित ईथर है।
(v) कोटोन में कार्बोनिल समूह उपस्थित है।
(vi) हिन्सबर्ग अभिक्रिया प्राथमिक व द्वितीयक ऐमीनों से क्रिया करके सल्फोनैमाइड बनाता है।
उत्तर: (i) सत्य, (ii) असत्य, (iii) सत्य, (iv) असत्य, (v) सत्य, (vi) सत्य।
📘 वर्ष 2024
(i) स्टीफेन अभिक्रिया द्वारा कीटोंन बनाए जाते हैं।(ii) अभिक्रिया दर की इकाई mol L⁻¹ s⁻¹ होती है।
(iii)लेंथेनाइड,एक्टिनाइड की तुलना में अधिक अभिक्रियाशील होते हैं।
(iv) फिनॉल को कार्बनिक अम्ल भी कहा जाता है।
(v) हाफमेंन ब्रोमाइड अभिक्रिया द्वारा प्राथमिक एमिन बनाए जाते है।
(vi) केरोटीन एक गोलाकार प्रोटीन है।
उत्तर: (i) असत्य, (ii) सत्य, (iii) असत्य, (iv) सत्य, (v) सत्य, (vi) असत्य
.jpg)