पीएम् सुर्यघर मुफ्त विजली योजना । Pm suryaghar Muft bijli Yojna | PM Surya Ghar Yojna
दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री द्वारा एक नई योजना प्रारंभ करने की घोषणा की गई है ।|इस योजना का नाम पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना है । इस योजना के तहत एक करोड़ लोगों के घर पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल को बिल्कुल ही जीरो करना या कम करना है ।इस योजना का लाभ मुख्य रूप से मध्यम एवं गरीब वर्ग परिवार के लोगों को प्राप्त होगा । इस योजना के अंतर्गत हर माह 300 यूनिट बिजली मुक्त दी जाएगी |योजना के तहत जिस भी घर में सौर पैनल लगे होंगे। उन्हें 300 यूनिट बिजली सरकार द्वारा निशुल्क दी जाएगी |
PMसूर्य घर फ्री बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
*pmsuryagarh.gov.in की वेबसाइट पर जाए । आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे
* इसके बाद 'अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर' नाम से एक ऑप्शन होगा उसे पर क्लिक करें।* क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन के लिए एक पेज खुलेगा इस पेज पर कुछ जानकारी भरना होगी इस पर जानकारी भरें रजिस्ट्रेशन पेज पर मुख्य रूप से निम्न जानकारी भरना होगी । अपना प्रदेश ,बिजली वितरण कंपनी, उपभोक्ता संख्या मोबाइल नंबर अपना ईमेल आईडी दर्ज करें ।
*अब consumer संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।
*फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें। समस्त जानकारी भरे ।
*अब आप बिजली कंपनी से विजिबिलिटी अप्रूवल मिलने का इंतजार करें ।
*फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलते ही रजिस्टर्ड वेंडर से संपर्क करें। रजिस्टर्ड वेंडर्स से प्लांट इंस्टॉल करवाएं।
*इंस्टॉल पूरा हो जाने के बाद प्लांट का विवरण दर्ज करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
*नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और कंपनी की ओर से निरीक्षण के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट कर पाएंगे।
इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्रता क्या हैं?
1. आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए.|
2. सौर पैनल लगाने के लिए छत वाला घर होना चाहिए.|
3. परिवार के पास लीगल बिजली कनेक्शन होना चाहिए |
4. परिवार ने सौर पैनलों के लिए किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया हो.|
सब्सिडी किस प्रकार से मिलेगी ?
कंपनी द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद पोर्टल पर अपने बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें।
यह जानकारी जमा करने के बाद लगभग 30 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में सब्सिडी मिल जाएगी।
सब्सिडी कितनी मिलेगी
1 किलोवाट के प्लांट की लागत लगभग 50000 एवं इस पर सब्सिडी ₹30000
2 किलोवाट के प्लांट की लागत लगभग 110000 एवं इस पर सब्सिडी ₹60000
3 किलोवाट के प्लांट पर लागत लगभग 145 000 एवं इस पर सब्सिडी 78000 रुपए
पुरानी योजना में कितनी सब्सिडी मिलती थी ।
पुरानी सोलर स्कीम में 1 किलोवाट के प्लांट पर 18000 रुपए की सब्सिडी मिलती थी 2 kw के प्लांट पर 36000 रुपए सब्सिडी एवं 3 किलोवाट के प्लांट पर 54000रुपए की सब्सिडी मिलती थी ।
क्या सौर इकाई लगाने के लिए लोन सुविधा उपलब्ध है?
हां, 3 किलोवाट तक के आवासीय प्लांट की स्थापना के लिए प्लांट लागत की जो शेष राशि होगी उस पर लगभग 7% ब्याज दर पर बैंक द्वारा बैंक लोन भी ले सकते हे |

पीएम सूर्य घर योजना में एक करोड़ घरों का चुनाव किस तरह से होगा ।
सरकार द्वारा गरीब एवं मध्यम वर्ग को यह है जहां पर खपत 300 यूनिट से कम है ऐसे घर को चुनेगी साथ में पीएम आवास वालों को भी जोड़ने पर विचार किया जा रहा है ।
घरों के लिए उपयुक्त छत एवं उस अनुसार सौर संयंत्र की क्षमता
आप अपने घर पर मंथली खपत के अनुसार सौर पैनल लगवा सकते हैं इस टेबल की सहायता से आप अपनी खपत के अनुसार प्लांट का चुनाव कर सकते हैं।

*thanks*