Gyanodaya Vidhyalaya Addmission 2025-26 | ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश 2025-26 |

 

 Government Gyanodaya Vidhyalaya - 2025-26 शासकीय  ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26  पूरी जानकारी कक्षा -6 हेतु आवेदन प्रारम्भ 

Gyanodaya Vidhyalaya Addmission 2025-26 | ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश 2025-26 |

शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय:- 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक विशेष प्रकार के विद्यालय हैं। इन विद्यालयों का उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और जीवन कौशल प्रदान करना है। ये विद्यालय पूरी तरह से आवासीय हैं और छात्रों को निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन, और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

मुख्य विशेषताएँ::-

1. निःशुल्क शिक्षा:-छात्रों को सभी प्रकार की शिक्षा सुविधाएं निःशुल्क मिलती हैं।

2. आवास और भोजन::- विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और पौष्टिक भोजन का प्रबंध है।

3. पुस्तकालय और लैब:- पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और विज्ञान प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं।

4. खेल और अन्य गतिविधियाँ:- खेल-कूद और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है।

5. कक्षा 6वीं से 12वीं तक:- ये विद्यालय कक्षा 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए हैं।

6. पात्रता:- ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है।

एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार

विद्यालयों में रिक्त सीट के विरुद्ध चयन हेतु पात्र होंगे।

आवेदन प्रक्रिया:-

1. कक्षा 5वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी विभागीय वेबसाईट http://www.tribal.mp.gov.in/mptaasc के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। 2. कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क देय नहीं होगा। 3. प्रवेश हेतु प्रत्येक विद्यार्थी फैम से कम तीन विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्राथमिकता क्रम दे सकता है। विद्यार्थियों के प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक एवं उनके द्वारा अंकित प्राथमिकता क्रम के आधार पर शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय आवंटित किये जायेंगे। 4. मेरिट सूची में चयनित होने

प्रवेश परीक्षा

   - कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए राज्य स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

   - कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए 10वीं कक्षा में अच्छे अंकों (प्रथम श्रेणी) का होना आवश्यक है।

योग्यता

  पात्रता: 1. पत्र-छात्रा को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिऐ।

2. छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेने हेतु पूर्व कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अथवा समतुल्य ग्रेड प्राप्त होना अनिवार्य है।

प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम


क्र.विवरण

प्रस्तावित दिनांक

1MPTAASC Portal के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने की प्रारंभ तिथि

30/12/2024

2

ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि

21/01/2025

3आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि

27/01/2025

4प्रवेश परीक्षा की दिनांक18/02/2025
5प्रवेश परीक्षा का समय

10:00am to 01:00pm

6प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारम्भ तिथि 10/02/2025
7
परीक्षा केंद्र:-समस्त जिला मुख्यालय 

शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय इन्दौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, मुरैना, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल में प्रवेश हेतु विज्ञप्ति। प्रत्येक विद्यालय हेतु जाति वर्गवार उपलब्ध सीट निम्नानुसार है

कक्षा-6

अनुसूचित जाति

बालक-36

बालिका-36

अन्य वगों के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले

बालक-4

बालिका-4

कुल

बालक-40

बालिका-40



में सीट वितरण :- प्रत्येक विद्यालय में 80 सीट स्वीकृत है जिनमें प्रवेश दिया जाता है।

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय कहा पर हे :-

प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में सर्व सुविधा युक्त सीबीएसई पाठ्यक्रम हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम आवासीय विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था हे |

नोटः 1. उपरोक्त सीट संख्या परिवर्तनीय है।

2. प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 6वीं में स्वीकृत सीट का 03 (तीन प्रतिशत)

दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु आरक्षित रहेगा। दिव्यांग विद्यार्थी उपलब्ध न

होने पर उक्त सीट अन्य विद्यार्थियों द्वारा भरी जा सकेगी।

3. शासकीय ज्ञानोदय आवासोयों में शिक्षण एवं आवासीय सुविधाएँ

निः शुल्क है। श्वसन द्वारा निर्धारित दर पर छात्र-छात्राओं को मासिक

शिष्यवृत्ति और पोषण आहार भत्ता प्रतिमाह दिया जाता है, जिसके

आधार पर निः शुल्क भोजन व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है।


आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें

आवेदन में सुधार के लिए यहां क्लिक करें

प्रवेस पत्र डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करे



FAQs

Q.शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय की विशेषताए |
Ans.-पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/ बालिकाओं हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।

-सम्पूर्ण शैक्षिक विकास - शारीरिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा।

-विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना।

-उच्च अधोसंरचना वाले आवासीय विद्यालय।